धीर राजपूत/फिरोजाबाद: जनवरी में प्रयागराज में शुरु होने जा रहे विश्व विख्य़ात महाकुंभ को लेकर देश भर में लोग तैयारियों में लगे हुए हैं. कहीं लोग साइकिल से यात्रा करते हुए प्रयागराज जा रहे हैं तो कहीं लोग महाकुंभ को स्वच्छ बनाए रखने के लिए तरह तरह की मुहिम शुरु कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ फिरोजाबाद में देखने को मिल रहा है. य़हां कई सामाजिक संस्थाएं प्रयागराज महाकुंभ को लेकर एक नई मुहिम चला रही हैं. महाकुंभ को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कई संगठन थैला और थालियां एकत्रित कर भेज रहे हैं. जिससे महाकुंभ में लोग पॉलीथिन और डिस्पोजल का प्रयोग न करें.
11 हजार थालियों को एकत्रित कर भेजेंगे महाकुंभ
फिरोजाबाद पर्यावरण संय़ोजक चंद्रनगर प्रवीण कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि प्रयागराज में शुरु होने जा रहे इस विशाल महाकुंभ को लेकर फिरोजाबाद के कई संगठनों ने मिलकर एक मुहिम शुरु की है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देश विदेश से लोग आते हैं और वहां पॉलीथिन एवं डिस्पोजल को इस्तेमाल करते हैं. इससे महाकुंभ की धरती पर काफी गंदगी हो जाती है. इसी को देखते हुए इस महाकुंभ को स्वच्छ बनाए रखने के लिए फिरोजाबाद के सभी सामाजिक संगठनों ने 11 हजार थालियों को एकत्रित कर प्रयागराज महाकुंभ भेजने का निर्णय लिया है. इन थालियों को इकट्ठा किया जा रहा है.
20 सामाजिक संगठन मिलकर एकत्रित करेंगे थालियां
फिरोजाबाद में अलग अलग तरह से लोगों की सेवाओं के लिए कार्य करने वाले करीब 20 से भी ज्यादा सामाजिक संगठन इसके लिए कार्य कर रहे हैं. सभी सामाजिक संगठन घर घर जाकर लोगों से महाकुंभ के लिए थालियों को एकत्रित करेंगे. थालियां एकत्रित होने के बाद संगठन के लोग इनको प्रयागराज लेकर जाएंगे. वहीं इसके साथ ही थैले भी इस महाकुंभ में भेजे जाएंगे, जिससे वहां पॉलीथिन का इस्तेमाल न हो सके.इस तरह की पहल की लोग सराहना भी कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 10:30 IST