गाजियाबाद. आज रात में नए साल का जश्न मानने की तैयारी ज्यादातर लोगों ने कर ली होगी, लेकिन जश्न मनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि जोश में होश न खो बैठें. पार्टी से ज्यादा शराब पीकर बाहर बिल्कुल न निकलें, वरना पुलिस आपको धर लेगी और इस तरह नए साल रात घर पर नहीं थाने में कट सकती है. इसके लिए गाजियाबाद पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. यह कार्रवाई आज शाम से लेकर कल देर रात तक चलेेेेगी..
गाजियाबाद पुलिस ने नए साल के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों पर लगान लगाने के लिए पूरा इंतजाम कर लिया है. 31 दिसंबर की रात सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को सीधा हवालात पहुंचाया जाएगा या 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को भी पकड़ा जाएगा.
पार्टी से निकलते ही होगी जांच
31 दिसंबर को ऐसे सभी सार्वजनिक स्थान, रेस्टोरेन्ट, होटल, बार जहां नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां निकास द्वार के पास पुलिसकर्मी ब्रीथ एनेलाइजर के साथ मौजूद रहेंगे, जो नशे की हालत में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. ऐसी हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट में 10 हजार रुपये के जुर्माने तथा छह माह के लिए जेल हो सकती है. पूर्व में पुलिस सड़कों पर बैरीकेड लगाकर जांंच करती थी, इस तरह कई वाहन चालक स्पीड से गाड़ी लेकर भाग जाते थे. ऐसे वाहन चालकों को पकड़ने के लिए पार्टी स्थल के बाहर पुलिस की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही कैदियों वाली वैन भी खड़ी रहेगी, हुड़दंगियों को इसी गाड़ी में तुरंत बैठाया जाएगा.
अकेली महिला को स्कार्ट करेगी पुलिस
अकेली महिला जिनको अपने कार्य स्थल/कार्यक्रम स्थल से घर जाना होगा, वह 112 पर कॉल कर पीआरवी की मदद ले सकती हैं. 112 के पुलिसकर्मी उन्हें उनके घर तक एस्कॉर्ट करेंगे. जिससे वे सुरक्षित घर पहुंच सकें. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी.
मंदिर, मॉल-मल्टीप्लेक्स में भी रहेगी नजर
पहली जनवरी को प्रातः से ही सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी. क्योंकि साल के पहले दिन मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मॉल/ मल्टीप्लेक्स में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात के लिए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं.
Tags: Ghaziabad News, New year, New Year Celebration
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 07:41 IST