मुंबई. टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 15’ विनर तेजस्वी प्रकाश अपने अपकमिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं. तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी और चोट लगने वाली जगह को भी दिखाया. उन्होंने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके हाथ पर जले का निशान है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “द शो मस्ट गो ऑन.” ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ लाफ्टर शेफ्स की तरह ही एक कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो है.
इस शो में तेजस्वी के साथ दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और कई अन्य लोकप्रिय हस्तियां शामिल होंगी. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो पहले ही जारी कर दिए हैं. कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान को कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के होस्ट के रूप में शामिल किया गया है. फराह ने व्यंजनों के साथ प्रयोग करने और नए व्यंजन खोजने के अपने जुनून का खुलासा किया.
तेजस्वी प्रकाश ने जलने का निशाना दिखाया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)
शो के बारे में बात करते हुए फराह खान ने कहा, “मैं हमेशा से खाने की शौकीन रही हूं. मुझे व्यंजनों के साथ प्रयोग करना, नए व्यंजन तलाशना और उसमें अपना खुद का ट्विस्ट जोड़ना पसंद है. मैंने अपना खुद का डिजिटल कुकिंग चैनल शुरू करके खाने के प्रति अपने प्यार को दर्शाया है. जब मुझसे ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ होस्ट करने के लिए संपर्क किया गया, तो मैंने इस अवसर को तुरंत स्वीकार कर लिया. मुझे न केवल यह फॉर्मेट पसंद है, बल्कि मुझे हमारे शानदार शेफ जज, प्रतिभाशाली रणवीर बरार और विकास खन्ना के साथ दोस्ती करने का भी सौभाग्य मिला है.”
फराह खान आगे बताया, “जब मास्टरशेफ पहली बार भारत आया था, तब मैं इसका हिस्सा थी. मैं इस सीजन में शामिल होने वाले अधिकांश अविश्वसनीय सेलिब्रिटी लाइनअप से अच्छी तरह परिचित हूं, इसलिए होस्ट के रूप में यह एक रोमांचक सफर होने वाला है.”
तेजस्वी प्रकाश ‘नागिन 6’ में अपनी सफल परफॉर्मेंस के बाद थोड़े समय बाद टेलीविजन पर वापसी की तैयारी कर रही हैं. तेजस्वी ने शो ‘स्वरागिनी- जोड़ें रिश्तों के सुर’ से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. साल 2021 में उन्होंने ‘बिग बॉस 15’ में हिस्सा लिया और विनर के रूप में उभरीं. उन्होंने ‘मन कस्तूरी रे’ के साथ मराठी फिल्म में डेब्यू किया था.
Tags: Tejaswi Prakash, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 19:56 IST