नई दिल्ली. सैमसंग अपने M सीरीज के एक मॉडल पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रहा है. उस हैंडसेट का नाम है Samsung Galaxy M35 5G. इस फोन को कंपनी ने जुलाई 2023 में लॉन्च किया था और अब इसकी कीमतों में कटौती देखी जा सकती है. शुरुआत में 6GB RAM और 128GB वाले इसके बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये थी. अब आप इसे 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी इस फोन पर फ्लैट 5,000 का डिस्काउंट है. फोन पर ये डिस्काउंट Amazon दे रहा है.
6,000 mAh की मजबूत बैटरी के साथ आने वाले इस फोन की खास बात ये है कि इसमें वेपर कूलिंग चेमबर है, जो मोबाइल को ज्यादा गर्म नहीं होने देता. फोन का AMOLED डिस्प्ले आपको खास पसंद आएगा. साथ ही स्क्रीन पर आपको कॉर्निंग गोर्रिला ग्लास विक्टस प्लस की परत मिलेगी, जिससे इसकी मजबूती सुनिश्चित होती है. आप अमेजन पर इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. फोन पर अमेजन 14,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर कीमत को और भी कम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने का ये सही समय है क्या?
Samsung Galaxy M35 की खासियत
Galaxy M35 5G में Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है. ये 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज देता है. फोन में 6.62 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में 6,000 mAh की बड़ी बैटरी है. यानी एक बार चार्ज करने के बाद फोन को आप पूरे दिन यूज कर सकते हैं. फोन 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
जिन लोगों को फोन से फोटो लेने की आदत है, उनके लिए Galaxy M35 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें OIS के साथ एक 50 एमपी का प्राइमरी सेंसर है, एक 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और एक 2MP डेब्ट सेंसर है. सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा Samsung Galaxy M35 5G फोन, सैमसंग वॉलेट ऐप के जरिए टैप एंड पे फंगशन को सपोर्ट करता है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 19:28 IST