बलिया. ट्यूबलर बैटरी को पीछे छोड़ पहली बार जिले में आई एक खास बैटरी सबको आकर्षित कर रही है. यहां बात हो रही है लिथियम आयन बैटरी की, जिसकी खासियत हैरान करने वाली है. सूखी और हल्की होने के साथ सालों चलने वाली इस बैटरी के साथ सब्सिडी का कनेक्शन भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
राजधानी रोड हैबतपुर में स्थित राज ट्रेडर्स के डायरेक्टर केडी सिंह ने बताया कि UTL सोलर की लिथियम बैटरी का बलिया जिले में सबसे पहला डिस्ट्रीब्यूटरशिप उन्हें मिला है. अनेक खासियत से भरपूर ये बैटरी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. आसपास के जनपदों से भी लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं. यह सीधे सरकार से भी जुड़ी हुई है. UTL सोलर द्वारा ही इस बैटरी पहला प्रयोग हुआ है.
सालों की झंझट खत्म
इसकी 5 किलोवाट की बैटरी काफी माइलेज और ज्यादा लोड उठा सकती है. बलिया में एक किलोवाट की बैटरी 20,000 रुपए की, 2.5 किलोवाट की 40,000 रुपए और 5 किलोवाट की 80,000 रुपए तक उपलब्ध है. ई-रिक्शा के लिए तो लिथियम बैटरी का कोई जवाब नहीं है. एक बार लगाइए और सालों के लिए निश्चिंत हो जाइए. लिथियम बैटरी छोटे ट्रैक्टरों के लिए भी बेहद उपयोगी है.
ट्यूबलर बैटरी से 4 गुना अच्छी
लिथियम बैटरी 3,000 चक्र दे सकती है, जबकि ट्यूबलर बैटरी में अधिकतम 400-500 चक्र होते हैं. यानी लिथियम बैटरी के तुलना में ट्यूबलर बैटरी 1/4 है. ट्यूबलर बैटरी में पानी भरना होता है. नहीं भरने पर खराब हो सकती है लेकिन लिथियम बैटरी बिल्कुल सूखी और सेफ है. लिथियम बैटरी 2 से 3 घंटे में चार्ज हो जाती है लेकिन, ट्यूबलर बैटरी को चार्ज होने में 12 से 15 घंटे तक लग जाते हैं.
इस योजना से उठाएं लाभ
प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना के अंतर्गत इस बैटरी पर 78,000 रुपए तक की सब्सिडी भी देने का प्रावधान है. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में आती है.
Tags: Ballia news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 20:04 IST