मेरठ. कोचिंग पढ़ने गया 11 वीं का छात्र जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अभिनव अपने मित्र के साथ पढ़ने कोचिंग गया था, लेकिन तब से वह लापता है. इसके बाद पुलिस ने अभिनव के दोस्त को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि आज तो उन दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोस्त ने ऐसा राज खोला कि परिजन और पुलिस अफसर कांप गए. दोस्त की निशानदेही पर भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी के पास से शव बरामद हुआ है.
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेरठ में ब्लैकमेलर दोस्त के कत्ल की सनसनीखेज कहानी सामने आई है. आरोपी और मृतक अभिनव दोनों ही कक्षा 11 के छात्र हैं. आरोपी ने अपने दोस्त को हथौड़े से पीट-पीट कर कत्ल कर दिया गया और फिर लाश को छुपा दिया गया. लेकिन पुलिस इन्वेस्टिगेशन में हकीकत पर से पर्दा उठ गया और फिर आरोपी नाबालिक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल आरोपी की गर्लफ्रेंड को अभिनव ब्लैकमेल करना चाहता था. वह उसे बार-बार फोन करके मिलने बुला रहा था. अभिनव ने दोस्त के फोन से गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो चुरा लिए थे और वह लड़की पर मिलने का दबाव बना रहा था.
हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर डाले
ब्लैकमेलिंग से परेशान लड़की ने ये बात अपने ब्वॉयफ्रेंड यानी अभिनव के दोस्त को बता दी. इस पर ब्वॉयफ्रेंड ने अभिनव की हत्या की प्लानिंग कर डाली. वह कोचिंग के बहाने अभिनव को काली नदी के पास ले गया. यहां हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने अभिनव के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह रात तक पुलिस को गलत जानकारी देता रहा. पुलिस की सख्ती से आरोपी दोस्त टूट गया, उसे हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी के पास से अभिनव का शव बरामद कर लिया.
इकलौता बेटा था अभिनव, मां-बहन का रो-रोकर बुरा हाल
अभिनव का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत मिला है. सिर पर हथौड़े से बुरी तरह से वार किए गए थे. इसके बाद जानवरों ने सिर को खा लिया. शव देखकर परिजनों की हालत बिगड़ गई. अभिनव परिवार में इकलौता बेटा था. मां कविता और छोटी बहन आराध्या का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस पूरे मामले में एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के मोबाइल में दोस्त की गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो थे. ये फोटो अभिनव ने अपने मोबाइल में ले लिए थे. इसके बाद से उसने दोस्त की गर्लफ्रेंड को फोटो भेज दिए थे. अभिनव, उस लड़की फोन कर मिलने की जिद कर रहा था.
Tags: Brutal Murder, Cruel murder, Meerut city news, Meerut crime, Meerut Crime News, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news today, Murder case
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 19:08 IST