आगरा: यूपी के आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ‘ऑपरेशन डिकॉय’ (Dekay) की शुरुआत की है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस ऑपरेशन को आगरा के तीन प्रमुख इलाकों में लागू किया गया है. इसमें सादे कपड़ों में महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जो बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता से निगरानी रखेंगी. सीसीटीवी कैमरों से इन इलाकों की नियमित मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
महिला सुरक्षा पर दिया जा रहा है जोर
महिला सुरक्षा प्रभारी और एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने लोकल 18 लोकल से बातचीत में बताया कि ‘ऑपरेशन डिकॉय’ का उद्देश्य महिलाओं को सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षित महसूस कराना है. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत सदर बाजार के मुख्य शॉपिंग एरिया , कमलानगर के पॉश रिहायशी क्षेत्र, और न्यू आगरा के कोचिंग सेंटर्स इलाकों को चुना गया है.
वूमेन सेफ्टी जोन का कॉन्सेप्ट
उन्होंने बताया कि आगरा पुलिस ‘वूमेन सेफ्टी जोन’ की कॉन्सेप्ट पर भी काम कर रही है. इसके अंतर्गत ‘वूमेन सेफ्टी सेल’ की स्थापना की गई है, जो FIR दर्ज करने से लेकर चार्जशीट और कनविक्शन तक महिला पीड़िताओं को फैसिलिटेट करेंगी. इसके लिए पुलिस ने हेल्थ डिपार्टमेंट, सिविल सोसाइटी, मेडिकल और सायकेट्री टीमों के साथ मिलकर एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम तैयार किया है.
सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी महिला कांस्टेबल
महिला बीट कांस्टेबल और एंटी रोमियो टीम की तैनातीऑपरेशन डिकॉय के तहत 265 महिला बीट कांस्टेबल और 44 एंटी रोमियो टीमों को सार्वजनिक स्थलों पर तैनात किया गया है. ये टीमें बाजारों और उन क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगी. जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक होती है और छेड़खानी या अन्य अपराधों की शिकायतें आती हैं. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में आगरा पुलिस का यह कदम काबिले तारीफ है.
Tags: Agra news, Agra Police, Local18, UP police
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 13:12 IST