गाजीपुर: यूपी के छोटे शहर गाजीपुर के राघव राय एक बाल पेंटिंग कलाकार हैं. उन्होंने अपनी कला से न केवल अपना नाम रोशन किया है, बल्कि कला के क्षेत्र को छोटा समझने वाले को कला की सच्ची परिभाषा भी समझाई. यह कहानी एक छोटे से लड़के की है, जिसने महज 7 साल की उम्र में पेंटिंग की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे अपनी कला से सभी को चौंका दिया है.
कला से पहली मुलाकात
राघव की पेंटिंग यात्रा उनकी बड़ी बहन से शुरू हुई. उनकी बहन भी पेंटिंग्स में रुचि रखती हैं. छोटे भाई राघव ने उनको देख-देख कर उनसे भी अच्छी स्केच और पेंटिंग्स बनाना सीख ली. राघव यूट्यूब चैनल से कला के शुरुआती मंत्र सीखे. ‘My Brilliants Arts’ जैसे यूट्यूब चैनल से उन्होंने पेंटिंग के छोटे-छोटे टिप्स सीखे और खुद को एक कलाकार के रूप में ढालना शुरू किया. पेंटिंग से राघव का प्यार दिनों दिन बढ़ता चला गया.
दादी-दादा की हूबहू पेंटिंग
राघव का पहला बड़ा कदम उनके दादी-दादा की चेहरे की हूबहू पेंटिंग बनाना था. उस पेंटिंग में उनकी कला का जादू साफ दिखा. वह काम उन्हें स्कूल में पहला पुरस्कार दिलवाने में सफल रहा. राघव ने कभी भी अपने काम को सिर्फ एक टास्क के रूप में नहीं लिया. बल्कि वह पेंटिंग बनाते समय पूरी तरह से उसमें खो जाते थे, जिससे उनकी कला और भी निखर कर सामने आती थी.
राज्यपाल का फेस स्केच
राघव की पेंटिंग्स तब सुर्खियों में आई. जब उन्होंने जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा का फेस स्केच बनाया. यह स्केच बिल्कुल हूबहू उनके चेहरे की नकल था, जो राघव की पेंटिंग में उनकी अद्वितीयता और निपुणता को दर्शाता है. उन्होंने पेंसिल के शेड्स का सही इस्तेमाल करके स्केच को डार्क और हल्का किया. ताकि चेहरे की बारीकियां और भावनाएं और स्पष्ट रूप से सामने आ सकें.
कला के प्रति लगाव
राघव के लिए पेंटिंग सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक जुनून बन चुका है. वह अपने पेंटिंग्स को हर दिन थोड़ा-थोड़ा करके बनाते थे. हर दिन उन्हें अपनी कला में कुछ नया करने का उत्साह मिलता था. राघव ने कभी पेंटिंग को जल्दबाजी में नहीं किया. वह हर पेंटिंग को पूरी तन्मयता से बनाते थे. यही कारण था कि उनकी कला में हर बार निखार आता था. राघव राय की पेंटिंग्स आज न केवल स्कूलों में पहचानी जाती हैं, बल्कि सोशल मीडिया और बड़े मंचों पर भी उनकी कला की सराहना हो रही है
Tags: Ghaziabad News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 09:03 IST