नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की साल 1992 में आई फिल्म ‘खुदा गवाह’ ने सफलता का परचम लहरा दिया था. ये फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. फिल्म की शूटिंग के वक्त बिग बी शादीशुदा थे और उन्हें शूटिंग के लिए अफगानिस्तान जाना था. लेकिन जब ये बात उनकी मां को पता चली तो उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को धमकी दे दी थी.
अमिताभ और श्रीदेवी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 17 करोड़ का कलेक्शन किया था. ‘खुदा गवाह’ की कहानी और गाने भी काफी पसंद किए गए थे. फिल्म को लोग लोग आज भी नहीं भूल पाए है. इस फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान में की गई थी. शूटिंग से पहले वहां का माहौल कुछ ठीक नहीं था. उस वक्त वहां गृहयुद्ध के आसार बने हुए थे. ऐसे में बिग बी का बहुत डरी हुई थी कि वह कैसे वहां शूटिंग के लिए जा रहे हैं. ऐसे अमिताभ की मां तेजी बच्चन और श्रीदेवी की मां राजेश्वरी आयंगर अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान थीं.
‘शोले’ का वो जबरदस्त सीन, सेंसर बोर्ड ने चला दी थी जिस पर कैंची, 49 साल बाद सामने आया वो डिलीटेड सीन
प्रोड्यूसर को मिली थी जान से मारने की धमकी
खुदा गवाह के प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए खुलासा किया था, ‘ इस फिल्म की शूटिंग श्रीदेवी और अमिताभ से कराना कोई आसान काम नहीं था. अगर अमिताभ बच्चन को एक गोली भी लग गई तो सब खत्म हो जाता. मैं और मेरा करियर दोनों. अगर श्रीदेवी को गोली लगती तो भी बहुत कुछ बिगड़ सकता था. अमिताभ की मां ने कहा था कि अगर मेरे मुन्ना को कुछ हुआ और जया ने सफेद साड़ी पहनी तो तू भी वहीं सुसाइड कर लेना. तेरी पत्नी भी सफेद साड़ी पहनेगी. श्रीदेवी की मां ने कहा था कि कुछ भी होता है तो तुम भी वापस मत आना,नहीं तो मैं तुम्हें मार दूंगी.
फिल्म ने बजट से तीन गुणा ज्यादा की थी कमाई
1992 में बनाया था खास रिकॉर्ड
खुदा गवाह ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. फिल्म 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप तीन फिल्मों में से एक साबित हुई थी. अफगानिस्तान में तो इस फिल्म को सबसे ज्यादा देखा गया था. फिल्म में श्रीदेवी ने डबल रोल निभाकर फैंस का दिल जीत लिया था. फिल्म में नागाअर्जुन का किरदार पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था. लेकिन बात नहीं बन पाई थी. फिल्म में श्रीदेवी ने तो अपने किरदार से लोगों को हैरान कर दिया था.
बता दें कि इस फिल्म में श्रीदेवी ने डबल रोल अपनी मर्जी से किया था. उनका कहना था कि दोनों ही रोल में वहीं एक्टिंग करेंगी. इतना ही नहीं पहले अमिताभ बच्चन के स्टारडम की वजह से भी फिल्म में कास्ट करने के लिए परेशानी आई थी कि अमिताभ की फिल्मों में हीरोइन के लिए करने को कुछ होता नहीं है. 6 करोड़ में बनी इस फिल्म में 17 करोड़ का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 24:01 IST