अस्मा (माता)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने हत्या की खौफनाक वारदात सामने आ रही है। यहां एक शख्स ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी है। दरअसल, ये पूरी वारदात लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत से सामने आई है। यहां 24 साल के अरशद नाम के शख्स ने अपनी 4 बहनों और मां यानी अपने ही परिवार के कुल 5 सदस्यों की हत्या कर दी है। इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ के होटल शरणजीत में जिन लोगों की हत्या हुई है उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं-:
- अस्मा (माता)
- रहमीन (उम्र 18 वर्ष, बहन)
- अल्शिया (उम्र 19 वर्ष, बहन)
- नाबालिग बहन (उम्र 16 वर्ष)
- नाबालिग बहन (उम्र 9 वर्ष)