Easy Business Idea: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड झंझरी की एक महिला अपने घर पर ही कई प्रकार के गच्चक तैयार करती हैं, जो सर्दी में काफी फायदेमंद होती है. लोग काफी पसंद भी करते हैं. लोकल 18 से बातचीत के दौरान किरन मिश्रा बताती हैं कि उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. उसके बाद उनके दिमाग में आया कि घर पर क्यों ना कुछ किया जाए. इससे घर का भी खर्चा चलता रहेगा और काम भी होता रहेगा.
फिर उन्होंने गुड से कई प्रकार के गच्चक तैयार करना शुरू किया. आज वो लाखों की मुनाफा कमा रही हैं.
गुड की गच्चक से कर रही बिजनेस
किरन मिश्रा बताते हैं कि गुड का गच्चक तैयार करने के लिए सबसे पहले हमें मार्केट से अच्छी क्वालिटी की मूंगफली लानी होती है. फिर उसको हम लोग अच्छे से भुनते हैं. फिर उसको तोड़ते हैं. उसके बाद गुड़ का चासनी तैयार किया जाता है. फिर उसमें मूंगफली डालकर मूंगफली बन जाती है.
गुड से धान के लाई के लड्डू, गुड़ और चने के के बेसन से तैयार किया जा रहे हैं. खास मिठाई, गुड़ के गच्चक समेत कई प्रकार के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – ग्रेजुएशन के साथ बिजनेस भी…ये लड़का इस काम से हर महीने कमा रहा हजारों, खूब मिलते हैं ऑर्डर
क्या है किरन की क्वालिफिकेशन
किरन मिश्रा बताती है कि उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद वो हाउसवाइफ थी. फिर उन्होंने श्री राधे स्वयं सहायता समूह बनाया. यहां उन्होंने उन्होंने गुड़ के कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाना शुरू किया.आज वो लाखों कमा रही हैं. किरन मिश्रा बताती हैं कि उनकी फैमिली वालों ने इस काम में बहुत सपोर्ट किया, तभी वो आज बिजनेस कर पा रही हैं.
Tags: Gonda news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 10:06 IST