प्रयागराज. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और अध्यात्मिक मेले महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी, इसमें 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. इन सभी के ठहरने सहित अन्य इंतजाम किए गए हैं. शहर के अंदर और बाहर ठहरने को लेकर तमाम सुविधाएं हैं. कुंभ मेले के अंदर भी ठहरने के इंतजाम हैं तो वहीं मेले के आसपास ठहरने के लिए शानदार और लग्जरी व्यवस्थाएं की गईं हैं. यहां लग्जरी टेंट हाउस भी उपलब्ध हैं. इसको लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
महाकुंभ मेले का गलत फायदा उठाने के लिए साइबर ठग सक्रिय हैं. मेला क्षेत्र में बनाई गई टेंट सिटी में टेंट कॉटेज की बुकिंग और शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग के नाम पर साइबर ठग लोगों के साथ फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी कर रहे हैं. प्रयागराज की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कुंभ मेले में होटलों और लग्जरी टेंट सिटी में बुकिंग के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले एक ऐसे ही गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने 4 साइबर ठगों को भी गिरफ्तार किया है और उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल बरामद करने के साथ ही उनके द्वारा महाकुंभ के नाम पर बनायी गई 9 फर्जी वेबसाइट का भी खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela: कुंभ मेला शुरु नहीं हुआ, आ गया कोर्ट का आदेश, योगी सरकार की बढ़ीं मुश्किलें
ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकायतें
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के मुताबिक प्रयागराज पुलिस को लगातार महाकुंभ मेले में टेंट और शहर के होटल में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकायतें मिल रही थी. जिसको लेकर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पांच FIR दर्ज की है. साइबर ठग, होटलों के और टेंट सिटी के नाम से फर्जी वेबसाइट्स बनाकर उसके जरिये टेंट और कमरे की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवा रहे थे. लोगों ने बुकिंग के बाद जानकारी की तो पता चला कि उनके नाम से कोई बुकिंग नहीं हुई है. मुकदमा दर्ज करने के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और साइबर ठगों के गिरोह को पकड़कर उनका खुलासा किया है.
8 वेबसाइट्स के जरिए हो रही थी ठगी
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के मुताबिक प्रयागराज साइबर क्राइम थाना पुलिस के द्वारा पकड़े गए साइबर ठगों के गिरोह का सरगना बिहार का रहने वाला है.उसने 3 अन्य साथियों को मिलाकर गैंग बनाया है. जो महाकुंभ में आने की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाने के लिए अलग अलग नामों से 8 वेबसाइट बनायी थी. इन्हीं वेबसाइट्स के जरिये ये लोग भोले भाले लोगों से टेंट बुकिंग और होटल में कमरों के बुकिंग के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट लेकर ठगी करते थे.
www.kumbhcottagebooking.comreservation@kumbhcottagebooking.comhttps://mahakumbhcottagesreservation.org/https://jainmandiranddharamshala.in/https://kumbdarshan.com/https://mahakumbhfestival.com/www.mahakumbhcottagebooking.orgwww.mahakumbhtentbooking.orgwww.mahakumbhtentreservation.com
कुछ वेबसाइट को बंद कराया, 50 अभी भी राडार पर
इन्हीं वेबसाइट के जरिये साइबर ठगों का ये गैंग टेंट सिटी में कॉटेज और होटलों में कमरे बुक करवाने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस गैंग ने अभी तक 35 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है. यही नहीं इन वेबसाइट के अलावा पुलिस ने 8 दूसरी फर्जी वेबसाइट्स को पहले ही बंद करवाया था. अब पुलिस इस गैंग के मेंबर्स से मिली जानकारी के बाद इन 9 वेबसाइट को भी बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यही नहीं प्रयागराज पुलिस और साइबर पुलिस की टीम 50 से अधिक वेबसाइट्स को अपने रडार पर रखा है और उनकी जांच की जा रही है. जांच के नतीजे आने के बाद अगर इसमें कोई वेबसाइट फर्जी पता चलती है तो उसे भी बंद करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IAS अफसर की मौत के बाद करोड़ों की कोठी पर बवाल, इतनी बीवियां आईं मैरिज सर्टिफिकेट लेकर, अफसरों को आया पसीना
ऑनलाइन बुकिंग के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने इस गैंग का खुलासा करते हुए देश भर की जनता से अपील भी की है. उन्होंने महाकुंभ में आने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो महाकुंभ में टेंट सिटी में कॉटेज और शहर के होटलों में कमरे बुक करने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. किसी भी वेबसाइट पर शक हो तो उसकी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद होटल में कमरा और टेंट कॉटेज की बुकिंग करें. क्योंकि साइबर ठग कुंभ के नाम और वेबसाइट्स बनाकर ठगी करने का मौका तलाश रहे हैं इसलिये उन्होंने जनता से अपील की है महाकुंभ से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट और सरकार द्वारा बनाये गए महाकुंभ ऐप चैटबॉट से जानकारी हासिल कर सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स से ही टेंट सिटी और होटल की बुकिंग करें. प्रयाजराज मेला प्राधिकरण की आधिकारिक,पर्यटन विभाग के साथ ही सूचना विभाग और अन्य विभागों की आधिकारिक वेबसाइट से सही वेबसाइट की जानकारी और पुष्टि करने के बाद ही कमरे और टेंट की बुकिंग करायें.
Tags: Allahabad news, CM Yogi Aditya Nath, Kumbh Mela, Maha Kumbh Mela, Prayagraj, Prayagraj Crime News, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today, Prayagraj Police, Prayagraj Sangam, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 16:19 IST