सुल्तानपुर की रहने वाली प्रमिला सिंह कमाल हैं. उन्होंने मधुबाला और अमिताभ बच्चन के कपड़ों के डिजाइनर से डिजाइनिंग का हुनर सीखा और सुल्तानपुर में लोगों को फैशन डिजाइनिंग का काम सिखा रही हैं. अपने व्यक्तिगत कौशल और डिजाइनिंग के अनुभव की बदौलत प्रमिला ने अब तक कई हजार बच्चों को फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दे चुकी हैं. इसके अलावा प्रमिला ने सुल्तानपुर के एन आई में ट्रेनर के रूप में भी अपनी सेवा दे चुकी है.
इतने लोगों को दे चुकी हैं अब तक प्रशिक्षण
लोकल 18 से बातचीत के दौरान प्रमिला सिंह ने बताया कि फैशन डिजाइनिंग को सीखने का उनके पास 35 वर्षों का अनुभव है. अपने इन 35 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने कई हजार बच्चों को फैशन डिजाइनिंग के लिए प्रशिक्षण दिया है. उनके द्वारा सिखाए गए बच्चे आज डिजाइनिंग के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं.
इस तरह सीखाती हैं डिजाइनिंग
प्रमिला सिंह ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पास जो भी प्रशिक्षु प्रशिक्षण लेने के लिए आते हैं. उनको वह प्रिंसेस लाइन कुर्ती, नायरा फ्रॉक, कलीवाला फ्रॉक,अम्ब्रेला फ्रॉक और सभी प्रकार की कुर्ती आदि की डिजाइन का प्रशिक्षण देती हैं. अगर आप भी बेहतरीन डिजाइन वाले कपड़ों का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो आपके लिए प्रमिला सिंह का यह संस्थान बेहतर रहेगा सिर्फ 3 महीने के कोर्स में आपको कई बॉलीवुड हस्तियां के डिजाइनर वाले कपड़े डिजाइन करने के सीखने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – Success Story: B.ED कर भी नहीं बन पाई शिक्षक…तो शुरू किया खुद का काम, अब कर रही हैं तगड़ी कमाई!
इनको मानती हैं अपना आदर्श
मधुबाला और अमिताभ बच्चन के कपड़ा डिजाइनर रहे शशिकांत श्रीवास्तव जो को प्रमिला सिंह अपना आदर्श मानती हैं. उनका मानना है कि उनके अंदर बेहतरीन कपड़ा डिजाइन करने का जो हुनर मिला है उसका पूरा श्रेय हमारे गुरु ऋषिकांत श्रीवास्तव जी को जाता है. उन्होंने ही मुझे इस क्षेत्र की तरफ बढ़ने को प्रेरित किया, जिसकी बदौलत आज वो कई बच्चों को प्रशिक्षित भी कर रही हैं.
Tags: Local18, Sultanpur news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 15:29 IST