नई दिल्ली. iQOO ने हाल ही में iQOO 13 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है और लॉन्च होने के साथ ही इस फोन ने बाजार में तहलका मचा दिया. फोन को यूजर्स से खूब तारीफें मिल रही हैं. खासतौर से इसके रियल टाइम ट्रांसलेशन और कैमरा में AI फीचर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन ज्यादा कीमत होने के कारण आप इसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए अब अच्छी खबर आ गई है. दरअसल इस स्लिक से फोन पर अमेजन गजब की डील लेकर आया है. इसकी की मदद से आप ये फोन 30,000 से कम दाम में खरीद सकते हैं.
Amazon पर ये फोन 54,999 रुपये में लिस्ट है. प्लैटफॉर्म, iQOO 13 5G फोन पर 2000 रुपये का बैंक ऑफर दे रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत 52,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा अमेजन इस फोन पर 27,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के बाद फोन की कीमत 25,649 रुपये हो जाएगी. हालांकि आपको ये याद रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर में आपके पुराने फोन की कीमत उसके कंडिशन और मॉडल के आधार पर तय होगी. इसलिए ये संभव है कि एक्सचेंज ऑफर में आपके पुराने फोन की कीमत कम लगाई जाए.
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी, एक बार चार्ज करने पर चलता है पूरे दिन, जानिये कितनी है इस फोन की कीमत
iQOO 13 के स्पेक्स और फीचर
iQOO 13 में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट को सुपरकम्यूटिंग चिप 2 के साथ पेयर किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए iQOO 13 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50MP Sony IMX921 है. इसके अलावा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ एक 50MP Sony टेलीफोटो लेंस और 50MP ISOCELL JN1 अलट्रावाइड लेंस है. सेल्फी और वीडियोकॉल के लिए फोन में 32MP का सेल्फ शूटर दिया गया है. इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी हजारों लोगों की तरह भूल गए IRCTC का पासवर्ड, टेंशन मत लो, उपाय जान लो
iQOO 13 के कैमरा को AI पावर्ड बनाया गया है. AI फोटो इनहैंसर की मदद से आप अपनी फोटो की क्लैरिटी और कलर दोनों में सुधार कर सकते हैं. फोन में लाइव कॉल ट्रांसलेशन ी सुविधा है. यानी फोन पर अगर कोई अलग भाषा में बात कर रहा है तो ये फोन आपको रियल टाइम में आपकी भाषा में ट्रांसलेट करके देगा. फोन इसे ट्रांसलेट करके टेक्स्ट फॉर्म में देता है. ऐसे में कोई व्यक्ति अगर सुन नहीं सकता, तो वह टेक्स्ट पढ लेगा.
यह फोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 के साथ आता है और इसमें यूजर्स को चार साल तक एंड्राॅयड अपडेट और 5 साल सेक्योरिटी अपडेट मिलेगा.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 19:22 IST