गोंडा. सर्दियों का मौसम चल रहा है और पाला भी पड़ने लगा है. इस पाले ने किसान भाइयों की चिंता बढ़ा दी है. पाले से कई फसलों को काफी नुकसान होता है. यह आलू और हरी सब्जी की खड़ी फसल के लिए ज्यादा घातक है. हालांकि गेहूं के फसल लिए पाला काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन क्या ये गेहूं की फसल को किसी तरह का नुकसान भी पहुंचा सकता है. यही प्रश्न किया हमने उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज (LBS) के कृषि विज्ञान विभाग के अध्यक्ष (HOD) डॉ. घनश्याम द्विवेदी से.
लोकल 18 से बातचीत में डॉ. घनश्याम द्विवेदी बताते हैं कि पाला कई फसलों के लिए अच्छा होता है तो कई फसलों के लिए काफी नुकसानदायक भी है. जिस फसल में फूल होता है उसके लिए पाला काफी नुकसानदायक है.
कैसे बनता है पाला
पाला यानी तापमान का अचानक गिरना जिससे ओस बर्फ में बदल जाती है. डॉ. घनश्याम द्विवेदी के अनुसार, पाले का फूलों वाली फसलों और हरी सब्जियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. हालांकि, गेहूं की फसल के लिए यह स्थिति सामान्यत: अनुकूल मानी जाती है. फिर भी, अत्यधिक पाला गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा सकता है, विशेष रूप से जब फसल शुरुआती अवस्था में हो.
हल्की सिंचाई की जरूरत
पाला से गेहूं की फसल को बचाने के लिए डॉ. घनश्याम द्विवेदी समय-समय पर सिंचाई करने का सुझाव देते हैं. वह कहते हैं कि खेत में हल्की सिंचाई करने से जमीन का तापमान नम बना रहता है और पाले का असर कम होता है. किसान भाई सिंचाई का समय शाम के समय रखें, ताकि रात में तापमान अचानक न गिरने से फसल को नुकसान न हो.
डॉ. द्विवेदी कहते हैं कि पाले से बचाव के लिए स्मोकिंग (धुआं करना) भी एक कारगर उपाय है. इसके लिए खेत के किनारों पर सूखे पत्ते, लकड़ी, गोबर के उपले जलाकर धुआं करें. इससे वातावरण का तापमान नियंत्रित रहता है.
इसके अलावा छोटे पौधों को प्लास्टिक शीट, पराली या कपड़े से ढकने से ठंड का प्रभाव कम किया जा सकता है. किसान भाई को समय-समय पर सल्फर का छिड़काव भी करते रहना होगा. 0.1% सल्फर का छिड़काव पाले के प्रभाव को कम करने में सहायक होता है.
डॉ. घनश्याम द्विवेदी बताते हैं कि किसान भाई गेहूं की फसल के लिए संतुलित खाद का प्रयोग करें, ताकि पौधे मजबूत बनें और प्रतिरोधक क्षमता बढ़े. किसानों को सतर्क रहना चाहिए और समय-समय पर कृषि वैज्ञानिकों से परामर्श लेना चाहिए. इन सावधानियों को अपनाने से फसलों को पाले से बचाया जा सकता है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 15:49 IST