CWC Recruitment 2024: उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में इधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (CWC) ने मैनेजमेंट ट्रेनी, अकाउंटेंट, सुपरिटेंडेंट और जूनियर तकनीकी सहायक के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे CWC की आधिकारिक वेबसाइट cewacor.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
CWC की इस भर्ती के जरिए कुल 179 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आपके पास भी इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो 12 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में कौन कर सकते हैं आवेदन
मैनेजमेंट ट्रेनी (सामान्य)- उम्मीदवारों के पास एचआर, औद्योगिक संबंध, मर्केटिंग या संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. 28 वर्ष
मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि, कीट विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. 28 वर्ष
अकाउंटेंट- बी.कॉम और सीए/आईसीडब्ल्यूए या समकक्ष योग्यता के साथ न्यूनतम तीन वर्षों का अनुभव होना चाहिए. 30 वर्ष
सुपरिटेंडेंट- किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. 30 वर्ष
जूनियर तकनीकी सहायक- उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में कृषि, जूलॉजी, केमेस्ट्री या बायोकेमेस्ट्री में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. 28 वर्ष
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में आवेदन करने की क्या है आयुसीमा
मैनेजमेंट ट्रेनी (सामान्य)- 28 वर्ष
मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी)- 28 वर्ष
अकाउंटेंट- 30 वर्ष
सुपरिटेंडेंट- 30 वर्ष
जूनियर तकनीकी सहायक- 28 वर्ष
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
SC/ST, महिला, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपये (सूचना शुल्क)
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 1,350 रुपये (आवेदन और सूचना शुल्क)
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
CWC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
CWC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ऐसे होगा यहां चयन
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में चयन नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार की जाएगी.
लिखित परीक्षा: यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और इसमें प्रोफेशनल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन और अंग्रेजी लैंग्वेज स्किल जैसे विषय शामिल होंगे.
इंटरव्यू एवं डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
एक बार यहां मिल गया एंट्री, तो बन जाएंगे एयरफोर्स में अधिकारी! ऐसे मिलता है दाखिला
बीपीएससी TRE 3 PGT रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जल्द, ऐसे कर सकेंगे चेक
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 21:14 IST