बीते कुछ समय से लुटेरी दुल्हनों के कई मामले देखने को मिले हैं. ये दुल्हन ऐसे शिकार को ढूंढती हैं, जिनकी शादी नहीं हो पा रही है. समाज में बदनामी के डर से ये लोग पैसे देकर लड़कियां खरीदते हैं और उनसे शादी करते हैं. लुटेरी दुल्हनों के गैंग में शामिल दलाल ऐसे शिकार ढूंढने में लगे रहते हैं. एक बार शिकार मिल गया तो उसे कई तरह के हसीन सपने दिखाकर शादी करवा दी जाती है. लेकिन यही से शुरू होती है लड़के की बर्बादी की कहानी.
फर्रुखाबाद में रहने वाले एक युवक की मुलाकात उसकी बीवी से ऐसे ही दलालों ने करवाई थी. दलाल के जरिये शादी करने के बाद शख्स अपनी दुल्हन लेकर घर आया. लेकिन सुहागरात मनाने की जगह उसकी दुल्हन ने ऐसा जख्म दे डाला कि अब शायद वो जिंदगीभर किसी से शादी नहीं कर पाएगा. शख्स की नई-नवेली दुल्हन घरवालों को बेहोश कर सारे कीमती सामान और जेवर लेकर छू हो गई. अब शख्स ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
बनाई थी चाय
पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक़, फर्रुखाबाद के शमसाबाद के अकबरपुर में रहने वाले सनवेश कुमार ने दलाल की मदद से शादी की थी. उसने ढाई लाख देकर दुल्हन खरीदी थी. शादी का सारा खर्च सनवेश ने किया था. रविवार को एक गेस्ट हाउस में शादी करने के बाद सनवेश अपनी बीवी पूजा को लेकर घर आया. यहां रस्मों के बाद पूजा ने सबके लिए चाय बनाने की इच्छा जाहिर की. घरवालों ने भी उसका मन रखने के लिए हां कर दिया. लेकिन यही चाय उनकी बर्बादी का कारण बन गया.
हो गई उड़नछू
पूजा अपने ससुराल में अपनी मौसी के साथ आई थी. ससुराल वालों ने जैसे ही चाय पी, सभी बेसुध होकर सो गए. कुछ समय के बाद घर में आए रिश्तेदारों ने सबको बेसुध देखा. जब उन्हें जगाया गया तब पता चला कि पूजा और उसकी मौसी घर से सारे जेवर और कैश लेकर उड़ गई थी. पुलिस में शिकायत के बाद दलाल को पकड़ लिया गया, जिसने शादी करवाई थी. लेकीन दलाल को भी पूजा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. पुलिस अब पुरे मामले की जांच कर रही है.
Tags: Bride groom, Indian bride, Khabre jara hatke, Looter bride, Looting and robbery, Marriage news, Robber bride
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:28 IST