कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. नए साल में अपने घर का सपना साकार करना अब संभव हो सकता है. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने सुजातगंज आवासीय योजना में बचे हुए प्लॉट्स को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो 16 जनवरी तक जारी रहेगी. इच्छुक लोग केडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना में अपना पंजीकरण करा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के बाद इन प्लॉट्स का आवंटन किया जाएगा, जिससे लोग नए साल में अपने सपनों का घर बना सकेंगे.
केडीए की ओर से जानकारी दी गई है कि शहर में कई आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं चल रही हैं. इनमें से कुछ प्लॉट्स पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं, लेकिन अभी भी सैकड़ों प्लॉट खाली पड़े हैं. इन प्लॉट्स का ऑडिट कराया जा रहा है ताकि इन्हें बेचकर उपयोग में लाया जा सके.
क्या है कीमत
सुजातगंज योजना में 19 ऐसे प्लॉट्स की पहचान की गई है, जो अब तक आवंटित नहीं हुए हैं. इन प्लॉट्स का क्षेत्रफल 162 वर्ग मीटर से 407 वर्ग मीटर के बीच है. इनकी कीमत ₹38,100 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है.
ऑनलाइन आवेदन और ई-ऑक्शन की सुविधा
केडीए के सचिव अभय पांडे ने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा कई योजनाओं में खाली प्लॉट्स की बिक्री के लिए ऑडिट किया जा रहा है. इसके तहत सुजातगंज योजना में बचे हुए प्लॉट्स के लिए ई-ऑक्शन प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक लोग ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और बोली प्रक्रिया के माध्यम से इन प्लॉट्स को हासिल कर सकते हैं. इस पहल से कानपुर के लोगों को नए साल में अपना घर बनाने का एक बड़ा अवसर मिलेगा.
Tags: Buying a home, Local18
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 14:18 IST