नई दिल्ली. iPhone दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से एक हैं. Apple का ये फ्लैगशिप डिवाइस न केवल बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिए मशहूर हैं, बल्कि कई लोगों के लिए यह एक स्टेटस सिंबल भी है. 2024 की तीसरी तिमाही में, Apple ने iPhone की बिक्री से लगभग 39 अरब अमेरिकी डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया. हालांकि, iPhone की बढ़ती मांग ने नकली डिवाइस की समस्या को भी बढ़ा दिया है.
त्योहारी सीजन में ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजारों में छूट और सेल का माहौल होता है, जिससे नकली iPhone खरीदने या रिपेयरिंग के दौरान असली iPhone के बदले नकली डिवाइस दिए जाने की घटनाएं बढ़ सकती हैं. अगर आप नया iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं, या मौजूदा डिवाइस की जांच करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए तरीके आपकी मदद कर सकते हैं.
iPhone की असली-नकली पहचान कैसे करें?
1. पैकेजिंग और एसेसरीज पर ध्यान दें
Apple की पैकेजिंग उच्च गुणवत्ता की होती है. असली iPhone का बॉक्स मजबूत होता है और टेक्स्ट प्रिंटिंग साफ-सुथरी होती है. एसेसरीज, जैसे चार्जिंग केबल, Apple के मानकों के अनुरूप होनी चाहिए. अगर प्रिंटिंग खराब हो, बॉक्स ढीला लगे, या एसेसरीज मेल न खाएं, तो सतर्क रहें.
2. सीरियल नंबर और IMEI नंबर जांचें
सीरियल नंबर: iPhone पर Settings > General > About में जाएं और नंबर नोट करें. इसे Apple की Check Coverage वेबसाइट पर डालकर जानकारी जांचें.
IMEI नंबर: iPhone पर #06# डायल करें और IMEI नंबर को बॉक्स व सिम ट्रे पर लिखे नंबर से मिलाएं.
3. बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन जांचें
असली iPhone की क्वालिटी मजबूत होती है. इसके बटन, स्क्रीन, वजन, और डिजाइन Apple के मानकों के अनुसार होते हैं. नकली डिवाइस में अक्सर लोगो गलत जगह पर होता है, किनारे खुरदरे होते हैं, या बटन ढीले होते हैं.
4. सॉफ्टवेयर और iOS वर्जन की पुष्टि करें
Settings > General > Software Update पर जाकर सुनिश्चित करें कि डिवाइस iOS के लेटेस्ट वर्जन पर चल रहा है.
“Hey Siri” कमांड का इस्तेमाल करें. अगर Siri काम नहीं करती, तो डिवाइस नकली हो सकता है.
इन 4 सेल्फ हेल्प टिप्स के अलावा आप ऐपल की डीलरशिप पर जाकर अपने फोन के असली या नकली होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
त्योहारी खरीदारी में रहें सतर्क
त्योहारी सेल में सस्ते दामों पर iPhone खरीदने के चक्कर में किसी अनधिकृत विक्रेता से डिवाइस खरीदने से बचें. केवल Apple स्टोर या भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही खरीदारी करें.
Tags: New Iphone, Tech news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 20:28 IST