ज्योतिष शास्त्र में नाखूनों को शनि से जुड़ा माना गया है.हमेशा अपने नाखूनों को साफ रखना चाहिए.
Nail Biting Effects on Life: आपने कई लोगों को देखा होगा जब वे फ्री बैठे रहने पर अपनी अंगुलियों के नाखून कुतरने लगते हैं. भले ही उनके नाखून पहले से कटे हों, लेकिन आदत उन्हें कुतरने की है तो यह कई तरह से आप पर प्रभाव डालती है. विज्ञान के अनुसार नाखूनों को चबाने से उनमें मौजूद गंदगी आपके पेट में जाती है और कई बीमारियां पैदा करती है. ज्योतिष शास्त्र में इसे ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. यहां अलग-अलग उंगलियों को चबाने की आदत से होने वाले प्रभावों का उल्लेख भी मिलता है. यह आदत आपको कई तरह के संकेत भी देती है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से नाखून कुतरने की आदत पर क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?
किस ग्रह से जुड़ा है नाखूनों का संबंध
ज्योतिष शास्त्र में नाखूनों को शनि से जुड़ा माना गया है, इसलिए कहा जाता है कि शनिवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए. हालांकि आपको हमेशा अपने नाखूनों को साफ रखना चाहिए और काटना भी चाहिए, लेकिन दांतों से नहीं. पंडित जी के अनुसार यदि आपकी आदत नाखून कुतरने की है और तर्जनी उंगली का नाखून कुतरने पर वह बार-बार टूट रहा है तो यह अच्छा नहीं माना जाता. यह बताता है आपके जीवन में परेशानियां रुकने वाली नहीं हैं.
यह भी पढ़ें – क्या होती है हाय? सच में किसी को लगती किसी की हाय लगती है? जानें कब लगती है किसी की बद्दुआ?
मानसिक तनाव महसूस हो सकता है
यदि आप मध्यमा ऊंगली को कुतरते हैं तो ऐसा करना आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है. इस उंगली के नाखूनों का टूटना दिल टूटना जैसी समस्याओं को दर्शाता है और आप इसके चलते मानसिक समस्याओं से घिर सकते हैं. इसके अलावा आपको प्रेम में धोखा भी मिल सकता है, इसलिए ऐसा करने से आपको बचना चाहिए.
दाम्पत्य जीवन में मिठास खत्म होना
यदि आप कनिष्का ऊंगली के नाखून को कुतरते हैं तो ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन में कई सारी परेशानियां आ सकती हैं. इससे पति पत्नी का रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. उनके रिश्ते में मिठास खत्म होने लगती है और कड़वाहट जगह लेने लगती है. इससे आपका मन किसी कार्य में नहीं लगता और आप हताश होने लगते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 12:32 IST