नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, हालांकि उन्हें लगातार गैंगस्टर के नाम पर धमकियां मिल रही हैं. सुपरस्टार के शूटिंग लोकेशन में जब एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध तरीके से घुस आया, तो पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे अपनी हिरासत में लिया. जब शख्स से पूछताछ की गई, तो वह बोला- ‘विश्नोई को बोलूं क्या.’ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की हिरासत में है. वह शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शख्स से पूछताछ कर रही है. मुंबई पुलिस ने मामले पर कहा, ‘बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के शूटिंग लोकेशन में एक शख्स बिना अनुमति के घुस गया. संदेह के चलते जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने कहा, ‘क्या मैं बिश्नोई को बुलाऊं?’ शख्स को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.’
सलमान खान को लगातार मिल रही धमकी
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. गैंगस्टर 1998 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को आरोपी मानता है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है. सुपरस्टार को पिछले महीने ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से उनका नाम जोड़ने वाले गाने की वजह से धमकी मिली थी. मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिले धमकी भरे मैसेज में एक गाने का जिक्र था, जिसमें कथित तौर पर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों का नाम है. इसमें कहा गया है कि जिम्मेदार सिंगर को एक महीने के भीतर बुरे परिणाम भुगतने होंगे. मैसेज में लिखा मिला, ‘गीतकार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह गीत नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचाए.’
कड़ी सुरक्षा के बीच रह रहे सलमान खान
सलमान को धमकियों के सिलसिले में पुलिस ने हाल में एक 32 साल के शख्स को गिरफ्तार किया था. शख्स मूल रूप से राजस्थान के जालौर का रहने वाला है. उसे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को सौंप दिया गया था. सलमान खान को 1998 के काले हिरण शिकार मामले के चलते धमकियां मिल रही हैं. फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों की हत्या में कथित तौर पर एक्टर के शामिल होने पर बिश्नोई समाज नाराज हो गया था, जो काले हिरण को पवित्र मानता है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार कहा कि सलमान खान को पब्लिक के सामने माफी मांगनी चाहिए, वरना उन्हें और उनके पिता सलीम खान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 23:10 IST