अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अब धर्म और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनती जा रही है. जब से रामलला विराजमान हुए हैं, तब से देश-विदेश के भक्तों और पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है. धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से अयोध्या को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए कई नई पहलें की जा रही हैं. इसी कड़ी में सरयू नदी पर क्रूज सेवा के बाद अब श्रद्धालु और पर्यटक हॉट एयर बैलून के जरिए अयोध्या के मठ-मंदिरों के शिखरों का दर्शन कर सकेंगे.
सरयू तट स्थित हेलीपैड पर अयोध्या की कमिश्नर और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हॉट एयर बैलून सेवा का उद्घाटन किया. यह सेवा पर्यटकों को केवल ₹999 में 10 मिनट तक आसमान से अयोध्या के धार्मिक स्थलों के दर्शन का अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी. सेवा का संचालन सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक और शाम 3:00 से 7:00 बजे तक किया जाएगा.
पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, “अयोध्या में श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. हॉट एयर बैलून सेवा उनके अनुभव को और खास बनाएगी. इसके माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या के मठ-मंदिरों और धार्मिक स्थलों को हवाई दृष्टि से देख सकेंगे. यह सेवा धार्मिक और पर्यटन दोनों क्षेत्रों के लिए एक नई उपलब्धि है.”
10 मिनट का अद्भुत अनुभव
अयोध्या विकास प्राधिकरण के कंसलटेंट राजवर्धन ने बताया, “यह सेवा अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को एक नया अनुभव प्रदान करेगी. लोग आसमान से पूरे शहर को देखने का आनंद ले सकेंगे. हॉट एयर बैलून की टिकट केवल ₹999 है और एक बार में चार लोग इस अनुभव का लाभ उठा सकते हैं.”
अद्भुत अनुभव
हॉट बलून पर चढ़ने वाली अनामिका ने बताया, “यह बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा. हॉट एयर बैलून से पूरे अयोध्या को देखना और मंदिरों के दर्शन करना एक यादगार पल है. यह अयोध्या आने वाले लोगों के लिए एक गिफ्ट की तरह है.” तपस्या उपाध्याय ने कहा, “हमने बहुत इंजॉय किया. यह अयोध्या में पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण है और धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने का बेहतरीन जरिया है.”
नया अध्याय
हॉट एयर बैलून सेवा अयोध्या के पर्यटन क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ती है. यह सेवा श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आध्यात्मिकता के साथ एक अनोखा अनुभव देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जो अयोध्या की महत्ता को और भी बढ़ाएगी.
Tags: Local18, Ram Temple Ayodhya
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 13:43 IST