बरेली: कहते हैं कि अगर मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. इस बात को साबित कर दिखाया है बरेली की बेटी रजनी गौतम ने. इन्होंने बहुत छोटे स्तर से अपना व्यापार शुरू किया और चाय बेचने का काउंटर लगाया. आज वे बरेली शहर में दो काउंटर और एक दुकान की मालकिन हैं. आज हम आपको उनकी कहानी बताते हैं. परिवार की जिम्मेदारी के बोझ के तले बरेली की बेटी रजनी गौतम, चाय वाली के नाम से मशहूर हैं. उनकी चाय पीने के लिए दूर-दूर से लोग बरेली आते हैं, वे आठ वैरायटी की चाय ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराती हैं.
सोशल मीडिया पर हैं खूब फॉलोअर
शहर में चाय वाली के नाम से फेमस बरेली की बेटी रजनी गौतम सोशल मीडिया पर 40000 फॉलोवर्स के साथ अपना इंस्टाग्राम एकाउंट चलाती हैं और बरेली के सोशल मीडिया पेज पर वायरल रहती हैं. रजनी की एक दुकान बरेली कॉलेज के पीछे वाले गेट पर चाय वाली के नाम से चलती है. ये सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है. वहीं इनकी दूसरी चाय की दुकान डीडी पुरम स्थित मार्केट के पास में लगती है. ये दुकान सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक खुलती है.
कैसे आया आइडिया
बरेली चाय वाली के नाम से फेमस रजनी गौतम ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि पिता की तबीयत खराब होने से आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए उन्होंने ये काम करने का मन बनाया. सोशल मीडिया से प्रेरणा लेकर बरेली में एक छोटा सा चाय का काउंटर लगाया और वहां से प्रसिद्ध होकर वे बरेली कॉलेज के पीछे वाले गेट पर एक शॉप खोली. यहां उनके पास फास्ट फूड के सभी खाने के आइटम हैं और लोग इनकी आठ प्रकार की स्पेशल वैरायटी की चाय पीने के लिए आते हैं.
सोशल मीडिया पर रहती हैं वायरल
सोशल मीडिया से प्रेरणा लेने के बाद बरेली चाय वाली के नाम से फेमस रजनी गौतम बताती हैं कि वे इंस्टाग्राम पर बरेली चाय वाली के नाम से एक पेज चलाती हैं. उनके इस पेज पर 40000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और काफी सारे लोग उनकी वीडियो देखकर भी चाय पीने के लिए आते हैं. बरेली की बेटी रजनी गौतम उर्फ़ चाय वाली जितना फेमस बरेली में चाय बेचकर हुई है उतना ही वीडियो दिखाकर वे सोशल मीडिया पर फेमस हैं.
क्या कहना है ग्राहकों का
चाय पीने आए कस्टमर ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि बरेली चाय वाली की चाय पीने के लिए हम बहुत दूर से आते हैं और उनकी हाथ की बनाई हुई गुलाब चाय और देसी चाय हमें काफी पसंद है. इनके पास सैंडविच खाने के लिए भी हम अक्सर आते हैं. इनके यहां मिलने वाला स्ट्रीट फूड हमें काफी पसंद है.
Tags: Bareilly news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 12:47 IST