नई दिल्ली. वॉट्सऐप (WhatsApp) आज के समय में एक लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. मोबाइल चलाने वाले 99 फीसदी लोग के फोन में वॉट्सऐप जरूर इंस्टॉल होगा. वॉट्सऐप ने लोगों की बीच की दूरियों को कम कर दिया है. वॉट्सऐप के आने के बाद मीलों दूर बैठा शख्स भी एक दूसरे से कनेक्ट रहता है. स्मार्टफोन के कई यूजर्स सामान्य कॉल की तरह की वाट्सऐप कॉल (WhatsApp Call) को भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आप वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं?
सबसे पहले ये जरूर बता दें कि वॉट्सऐप पर ऐसा कॉई ऑफिशियल तरीका नहीं है जिससे कि कॉल रिकॉर्ड किया जा सके. वॉट्सऐप ने कॉल रिकॉर्डिंग का कोई इन-बिल्ट फीचर नहीं दिया है, फिर भी थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है.
कॉल रिकॉर्डिंग ऐप
Cube ACR: यह एक लोकप्रिय कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है जो केवल वॉट्सऐप ही नहीं, बल्कि अन्य वीआईपी कॉल्स को भी रिकॉर्ड करने में सक्षम है.
Salestrail: एक प्रीमियम कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है जो खासकर प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है.
ACR Call Recorder: इस लोकप्रिय ऐप का इंटरफेस उपयोग करने में बेहद आसान है.
Whatsapp कॉल रिकॉर्ड के लिए फॉलो करें ये स्टेप
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 08:24 IST