यूपी उपचुनाव के लिए आज शाम को थम जायेगा प्रचार सभी 9 सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला 6 सीटों पर NDA तो तीन सीटों पर सपा का दिख रहा दबदबा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमार शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। सभी 9 सीटों पर वैसे तो मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले NDA और समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के तहत है, लेकिन इस बार बसपा ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर सियासी समीकरण बिगाड़ने की कोशिश की है. इसके अलावा सजद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने भी प्रमुख सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
वैसे तो सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, लेकिन बीजेपी और समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरी ताकत इस चुनाव में लगाई गई है. जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मोरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, अम्बेडकरनगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल और मिर्जापुर की मझवां सीट की शामिल है. सभी सीटों की ग्राउंड रिपोर्ट देखें तो बीजेपी की अगुवाई वाली NDA 6 सीटों पर मजबूत नजर आ रही है, जबकि समाजवादी पार्टी करहल सीट पर बढ़त बनाती दिख रही है. कानपुर की सीसामऊ और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
बीजेपी और सपा ने झोंकी पूरी ताकत
2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को गाजियाबाद, खैर, मझवां, फूलपुर और मीरपुर सीट पर सहयोगी रालोद को जीत मिली थी. वहीं समाजवादी पार्टी को करहल, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर जीत मिली थी. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद अखिलेश यादव के लिए उपचुनाव किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं है. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. यही वजह है कि दोनों ही नेताओं ने सभी सीटों पर धुंआधार प्रचार भी किया है.
बीजेपी को मिल सकती हैं इन सीटों पर जीत
सियासी और जातीय समीकरण को देखते हुए बीजेपी गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मझवां और कटेहरी सीट अपनी झोली में डाल सकती है, जबकि मीरापुर सीट रालोद के खाते में जा सकती है. वहीं करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव अपने फूफा और बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव पर भारी पड़ रहे हैं. सीसामऊ सीट पर इस बार बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई है. 31 साल से इस सीट पर सपा के इरफान सोलंकी परिवार का ही कब्ज़ा रहा है. इरफ़ान सोलंकी को सजा होने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सपा की तरफ से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है. उनके खिलाफ बीजेपी ने ब्राह्मण प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है. मुस्लिम बहुलिस सीट पर दलित वोटर निर्णायक साबित होगा.
कुंदरकी में भी कांटे की टक्कर
इसी तरह मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई है. 64 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली इस सीट पर 12 में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम हैं. बीजेपी ने रामवीर सिंह को टिकट दिया है, जबकि सपा ने हाजी रिजवान को उम्मीदवार बनाया है. बापसा और आसपा ने भी मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं. बीजेपी को लगता है कि अगर मुस्लिम वोटों में बंटवारा होता है तो उसे फायदा मिल सकता है.
Tags: Assembly by election, Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 10:03 IST