अमेठी: यूपी के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जाती हैं. ऐसे में जानकारी के अभाव में कई छात्र-छात्राएं वंचित रह जाते हैं. इसी जागरूकता के लिए और छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद देने के लिए छात्रवृत्ति योजना संचालित है. प्रदेश सरकार द्वारा संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है. आप भी यदि संस्कृत विद्यालय में पढ़ते हैं, तो आप भी इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं.
अलग-अलग दी जाती है छात्रवृत्ति
छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ अलग-अलग कक्षाओं में अलग-अलग तरीके से दिया जाता है. कक्षा 6 से शुरू होने वाली छात्रवृत्ति पोस्ट ग्रेजुएशन तक दी जाती है. कक्षा 6 की छात्रवृत्ति 600 रूपए प्रतिमाह, कक्षा 8 की छात्रवृत्ति 900 रूपए प्रतिमाह, कक्षा 9 की छात्रवृत्ति 1200 रुपए, प्रतिमाह दी जाती है. इसके अलावा 11 और 12 के विद्यार्थियों को 1800 रुपए की छात्रवृत्ति के अलावा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रम के लिए 3000 रुपए की छात्रवृत्ति 2 किस्तों में दी जाती है, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई आसान हो जाएगी.
संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला कोई भी छात्र छात्रवृत्ति में आवेदन कर सकता है. इसके लिए उसे अपने आधार कार्ड स्कूल का प्रमाण पत्र शैक्षिक प्रमाण पत्र बैंक पासबुक मोबाइल नंबर के साथ अपना आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद आवेदन का सत्यापन कर छात्रवृत्ति का लाभ संबंधित छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा.
शत प्रतिशत मिलेगा लाभ
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि संस्कृत विद्यालयों में संस्कृत भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग और उसके महत्व को बताया जाता है. उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 11 संस्कृत विद्यालय संचालित हैं, जिनमें करीब 1195 छात्र पंजीकृत हैं, जो भी छात्र छात्रवृत्ति में आवेदन करते हैं. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाता है.
Tags: Amethi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 10:57 IST