चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। नहाए खाए के पवित्र अनुष्ठान के साथ आज से छठ पूजा का शुभारंभ हुआ।छठ व्रतियों ने पूरी श्रद्धा के साथ नहाए खाए का पालन करते हुए इस पावन पर्व की शुरुआत की।नगर पंचायत चोपन ने व्रतियों के स्वागत और सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की हैं।घाटों की साफ-सफाई, रौशनी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।साथ ही, पूजा के दौरान कोई बाधा न आए, इसके लिए नगर प्रशासन ने अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की है।नगर पंचायत के अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि छठ महापर्व में हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर आते हैं, और इस बार भी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।व्रतियों की सेवा और उनके लिए बेहतर इंतजाम करना हमारी प्राथमिकता है। छठ व्रतियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है और वे इस पवित्र पर्व के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।नगर पंचायत ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें।