Beej Tomar Benefits In Hindi: सेहतमंद रहने के लिए आजकल लोग औषधि की भी मदद ले रहे हैं. आप भी ऐसा कर सकते हैं. चमत्कारी औषधि की लिस्ट में शामिल बीज तोमर औषधि की जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुणों से यह भरपूर होती है. इसके इस्तेमाल से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और पेट की सभी समस्याओं का भी उपचार होता है.
बीज तोमर औषधि के फायदे
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार ने लोकल 18 को बताया कि बीज तोमर एक चमत्कारी आयुर्वेदिक होती है. इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जिससे यह शरीर को ताकतवर और चमकदार बनाने का काम करती है.
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी
यह पाचन शक्ति को बढ़ाती है और पेट की सभी समस्याओं को ठीक करने में काफी मददगार साबित होती है. इसके इस्तेमाल से स्किन की किसी भी समस्या को ठीक करना बहुत आसान होता है. शरीर को ताकत मिलती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का भी यह औषधि काम करती है. इससे शरीर से रोग दूर रहते हैं. बीज तोमर औषधि का सेवन चिकित्सक की देखरेख में करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – डायबिटीज लिए रामबाण है यह औषधि, पेट की बीमारियों को भी कर देती है दूर! घर बैठे मिलेंगे फायदे ही फायदे
स्किन के लिए भी लाभदायक
सर्दी हो या गर्मी, स्किन से जुड़ी कई बीमारियां लोगों के लिए आजकल आफत बन जाती है. न चाहते हुए और लाख कोशिशों के बाद भी चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते हैं, जिन्हें आप इस औषधि का सेवन कर ठीक कर सकते हैं.
डॉ संजय कुमार ने बताया कि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है. बीज तोमर का इस्तेमाल चूर्ण के रूप में दूध और पानी के साथ कर सकते हैं. वहीं इसके बीज का तेल निकाल कर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल आंतरिक और बाहरी रूप से किया जाता है. इसके सेवन से शरीर को चौंकाने वाले फायदे देखने के लिए मिलते हैं.
Tags: Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 17:02 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.