सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज मुख्यालय पर सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुरुआत की गई।राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।इस रैली के माध्यम से पूरे जिले में नवंबर महीने भर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।बता दें कि हर साल शासन के निर्देश पर नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है।आज के इस कार्यक्रम के तहत हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की गई। साथ ही ओवर स्पीडिंग और ओवरलोडिंग जैसी समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।हम सभी से अपील करते हैं कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्पष्ट किया कि नशे की हालत में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।एआरटीओ धनवीर यादव ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों का पालन करें। यातायात माह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों, नागरिकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। इससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की क्षति को कम करने की उम्मीद है।इस मौके पर चेयरमैन रूबी प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार, प्रभारी निरीक्षक यातायात अविनाश कुमार सिंह, शहर कोतवाल सतेंद्र राय आदि मौजूद रहे।