बस्ती: परिवहन विभाग में बस्ती डिपो पर चालक के 40 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. यह जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) बस्ती ने दी है. भर्ती प्रक्रिया के तहत इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के आधार पर आवेदन करना होगा. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, ड्राइविंग परीक्षण और साक्षात्कार शामिल होंगे. सफल उम्मीदवारों को बस्ती डिपो में चालक के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
क्या होगी योग्यता
बस्ती डिपो ARM ने Local 18 को बताया कि परिवहन निगम की भर्ती की जाएगी. परिवहन निगम ने चालकों की 40 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. भर्ती के लिए निर्धारित शर्तों के अनुसार उम्मीदवार की हाइट 5.3 फुट, आयु 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवार को आठवीं कक्षा पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
मासिक वेतन के रूप में परिचालकों को 19,500 रुपया दिया जाएगा. इसमें भी शर्त है कि यदि वह 22 दिन में 5,500 किलो मीटर बस चला ले जाते हैं. कैंप लगाकर चयन प्रक्रिया का आयोजन होगा. कैंप विक्रमजोत मेहदावल खलीलाबाद में लगेगा. उम्मीदवार चाहे कैंप में या बस्ती कार्यालय पर आकर आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि आवेदन के बाद टेस्ट भी होगा जिसमें इंटरव्यू भी शामिल होगा. यह कैंप उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो परिवहन क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और पहचान पत्र लेकर आएं, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए.
Tags: Basti latest news, Basti news, Job opportunity, Job Search, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 24:02 IST