Bhaum Pradosh Vrat 2024 Niyam: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है. इस व्रत को करने से महिलाओं को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस बार कार्तिक माह का पहला प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाएगा. उस दिन मंगलवार है, इस वजह से यह भौम प्रदोष व्रत है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, यह अक्टूबर माह का अंतिम प्रदोष व्रत है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा सूर्यास्त के बाद होती है. इस बार भौम प्रदोष व्रत की पूजा के समय हस्त नक्षत्र है. इस दिन किए कुछ कार्यों से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. वहीं, कुछ कार्यों को करने की मनाही भी होती है. अब सवाल है कि आखिर प्रदोष व्रत के दिन क्या करें और क्या न करें? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
कार्तिक माह का पहला प्रदोष व्रत 2024
दृक पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर होगा और इसका समापन 30 अक्टूबर को दोपहर में 1 बजकर 15 मिनट पर होगा. प्रदोष पूजा मुहूर्त के आधार पर कार्तिक माह का पहला प्रदोष व्रत यानी भौम प्रदोष व्रत 29 अक्टूबर को रखा जाएगा.
प्रदोष व्रत 2024 के कारगर उपाय
महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने, वंश वृद्धि बढ़ाने और सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए दूध में केसर मिलाकर प्रदोष काल में शिवलिंग पर अर्पित करें और जौ के आटे को भगवान शिव के चरणों में अर्पित कर इसकी रोटियां बनाएं. फिर इन रोटियों को गाय के बछड़े को खिलाएं. इससे घर में धन संपत्ति में वृद्धि होगी और इनकम की स्थिति भी सुधरेगी. इससे आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें: ‘दुख-दरिद्रता बाहर जाए-धन लक्ष्मी घर में आएं’, दिवाली के भोर महिलाएं क्यों पीटती हैं सूप? जानें इसके पीछे की वजह
ये भी पढ़ें: तुलसी में मंजरी आ जाए तो क्या करें? कंफ्यूजन में हैं तो करें ये 5 उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा, उतर जाएगा कर्ज!
प्रदोष व्रत के दिन क्या करें
- शिवलिंग की पूजा जरूर करें.
- शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाएं.
- ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
- शिव पुराण का पाठ करें.
- पूरे दिन निराहार रहें या फलाहार करें.
- गरीबों को दान करें.
- मंदिर जाकर शिव जी का ध्यान करें.
प्रदोष व्रत के दिन क्या न करें
- मांस-मछली का सेवन न करें और शाकाहारी भोजन ही करें.
- प्याज और लहसुन का सेवन न करें क्योंकि ये तमोगुणी होते हैं.
- शराब और नशीले पदार्थों का सेवन न करें. ये शिव जी को प्रिय नहीं हैं.
- झूठ न बोलें और किसी का बुरा न सोचें. साथ ही कलेश करने से बचें.
- जाने अंजाने में किसी का भी दिल न दुखाएं. गरीबों को दान करें.
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Religion
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 11:51 IST