बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नकटू सिरसोती बीजपुर में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।समारोह में वर्ष 2024 के सभी व्यवसायों में पास हुए छात्र व छात्राओ को औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान का प्रमाण पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनिल कुमार त्रिपाठी के हाथो आई टी आईं में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रथम स्थान सत्येंद्र कुमार, द्वितीय स्थान प्रियंका कुमारी और तृतीय स्थान गोविंद कुमार, फिटर ट्रेड में प्रथम स्थान विकास कुमार, द्वितीय स्थान मोहम्मद सुहैल और तृतीय स्थान मीना कुमारी, वेल्डर ट्रेड में प्रथम स्थान रीता कुमारी, द्वितीय स्थान लल्लू राम, तृतीय स्थान काजल और कोपा ट्रेड में प्रथम स्थान मीना गुप्ता, द्वितीय स्थान आशा, तृतीय स्थान हिमांशु जायसवाल व पूजा कुमारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस मौके पर फोरमैन विभूति नारायण शुक्ल, बड़े बाबू कमलेश कुमार, अनुदेशक रामविलास यादव, सूरज प्रसाद, राहुल कुमार, योगेंद्र नाथ त्रिपाठी, अनुदेशिका सुचित्रा संगम, नेहा यादव, कौशल विकास के संजय कुमार मौजूद रहे।