सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। बिजली विभाग बकाया विद्युत बिल को लेकर इन दिनों सक्रिय है।शुक्रवार और शनिवार को घोरावल नगर व क्षेत्र में टीम वसूली के लिए निकली और बकाया बिल के चलते विद्युत विच्छेदन भी की।एसडीओ घोरावल धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत का बकाया अधिक हो गया है, उपभोक्ता समय पर अपने बिल को जमा नहीं कर रहे है।बताया कि टीम घोरावल मार्केट व देहात में बकायेदारों से वसूली के निकली।जिसमें घोरावल क्षेत्र के विभिन्न गांव जैसे केवली, नौगवा नंदलाल, कोलडीहा, धरमौली, मूर्तिया, घोरावल मार्केट और खुटहा में लगभग 120 विद्युत कनेक्शन को बिल न जमा करने के कारण लाइट को काटा गया।55 उपभोक्ताओं के द्वारा लगभग साढ़े चार लाख रुपये बिल जमा किए गए।एक लोग के खिलाफ विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराया गया है। बताया कि जिसका भी बकाया 5 हजार रुपये से ऊपर होगा उसके लाइट को काट दिया जाएगा।