Aligarh Upchunav 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. इसमें अलीगढ़ की खैर सीट भी शामिल है. इसी खैर विधानसभा क्षेत्र के गांव चमन नगरिया के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. दरअसल गांव से 33 हजार बिजली की लाइन होकर गुर रही है. इसी बिजली की लाइन से 1 साल पहले गांव का शौर्य कुमार नाम का 10 साल का बच्चा करंट की चपेट में आ गया था.
इस हादसे में उस बच्चे का एक हाथ और एक पैर चला गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने कई बार उस विद्युत लाइन को हटाने के लिए अधिकारियों व नेताओं से शिकायत की. लेकिन किसी भी नेता व अधिकारी की कान पर जू तक नहीं रेंगी.
अलीगढ़ के इस गांव ने लिया वोट न डालने का फैसला
अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के गांव चमन नगरिया के ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार करने के बाद प्रशासन चिंता में है. तो वहीं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में भी इस बात को लेकर चिंता है. क्योंकि गांव वाले बिजली की लाइन को न हटाने की बात से परेशान होकर चुनाव बहिष्कार करने का यह बड़ा कदम उठाया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा वह मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे. ग्रामीणों का यह कदम प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.
इसे भी पढ़ें – Phulpur Upchunav 2024: 24 घंटे बिजली नहीं, न रोजगार-न विकास… फूलपुर की जनता ने बताई मुख्य समस्या
क्या प्रशासन हटाएगा बिजली की लाइन
दूसरी ओर प्रत्येक प्रत्याशी के मस्तिष्क पर चुनाव बहिष्कार वाली बात पर इसकी चिंता साफ नजर आती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ग्रामीण चुनाव बहिष्कार छोड़ मतदान करेंगे. या प्रशासन उनकी बात मानकर वह बिजली की लाइन वहां से हटा देगा. बहरहाल यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल गांव वालों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद यह बात जंगल में आज की तरह फैल गई है.
गांव वालों ने कही ये बात
गांव के निवासी मनोज कुमार ने कहा, ‘हमारा गांव चमन नगरिया खैर क्षेत्र के अंतर्गत आता है. हम लोग इसलिए चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि हमारे गांव में 33000 बोल्ट की बिजली की लाइन जा रही है. जब तक वह नहीं हटेगी तब तक हम वोट नहीं डालेंगे. यह हमारे पूरे गांव का फैसला है. दरअसल मेरा बच्चा शौर्य कुमार जिसकी उम्र 10 साल है. उसको गांव में इसी 33000 की लाइन ने पकड़ लिया था जिसकी वजह से उसका एक हाथ और एक पर चला गया. इस घटना को 1 साल से ज्यादा हो गया. तब से हम इस लाइन को हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है.’
Tags: Assembly by election, Local18, UP Election, UP news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 14:01 IST