कन्नौज: कन्नौज से आईआईटी करने के बाद बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आईआईटी पास कर चुके 2000 बेरोजगारों को जिले के 19 विभागों में अप्रेंटिस कराई जाएगी. इतना ही नहीं विभाग की ओर से मेहनताना भी दिया जाएगा. इस प्रक्रिया के लिए छात्रों की अलग-अलग टीम बनाई जाएगी, जिसमें उन्हें अलग अलग कार्यालय में भेजा जाएगा. यहां इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसे सीख कर युवा रोजगार कर सकेंगे और अपना भविष्य संवार सकेंगे.
क्या है योजना
सीएम प्रशिक्षु प्रशिक्षण योजना के तहत शासकीय विभागों व कार्यालय के लिए आईआईटी पास बेरोजगारों को अप्रेंटिस कराई जाएगी. जिले में योजना के तहत 2000 आईआईटी पास बेरोजगारों को अप्रेंटिस कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. विभाग में होने वाले कार्यों का बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे उन्हें जॉब पाने में मदद मिलेगी.
किन किन विभागों को मिला लक्ष्य
प्रशिक्षण के लिए सीएमओ कार्यालय को 50, श्रम परिवर्तन अधिकारी को 160, जिला उद्योग केंद्र को 600, आरटीओ कार्यालय को 40, नगर पालिका को 40, तिर्वा को 40, छिबरामऊ को 40, गुरसहायगंज को 50, बिजली विद्युत विभाग कन्नौज को 40,, जल निगम को 40 अप्रेंटिस करने का लक्ष्य मिला है. वहीं लोक निर्माण विभाग को 40, लघु सिंचाई विभाग को 50, नलकूप को 50, तिर्वा मेडिकल कॉलेज को 50, प्रोजेक्ट कारपोरेशन को 10, डीआईओएस को 100, उद्यान विभाग को 450 और पंचायती राज विभाग को 100 बेरोजगारों को अप्रेंटिस करने का लक्ष्य दिया गया है.
क्या होगा फायदा
आईटीआई करने के बाद छात्र बेरोजगारी का दंश ना झेलें इसके लिए इन विभागों में उनको अप्रेंटिस कराने के लिए कहा गया है साथ ही इस दौरान वेतन भत्ता भी देने के निर्देश दिए गए हैं. इससे ये कैंडिडेट इन विभागों में होने वाले कार्यों कोभी अच्छे से सीख सकेंगे. इसके बाद उनके लिए रोजगार के अवसर प्राथमिकता के आधार पर खुलेंगे.
क्या बोले अधिकारी
लोकल 18 से बात करते हुए डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि सभी विभाग आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और इसकी जानकारी आईटीआई प्रधानाचार्य को उपलब्ध कराएंगे. लक्ष्य की समीक्षा हर माह जिला उद्योग बंधु की बैठक में की जाएगी. ऐसे में इन युवाओं को अब बेरोजगारी का दंश भी नहीं झेलना होगा. उनको उनकी मेहनत का मेहनताना भी मिल जाएगा साथ ही विभागों में कैसे काम होता है इसकी जानकारी भी मिलेगी. इससे आगे चलकर उनको रोजगार पाने में बड़ी मदद मिलेगी.
Tags: Kannauj news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 13:00 IST