सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कड़िया ग्राम निवासी एक किसान ने अपने बैंक खाते से फर्जी तरीके से 2 लाख 95 हजार रुपए निकाले जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कड़िया गांव निवासी गोविंद पुत्र सूर्यजीत का घोरावल यूको बैंक शाखा में केसीसी ₹ 800000 का बना हुआ है।उनके खाता संख्या 0652 232 111 75 247 खाता नंबर से फर्जी ढंग से 2 लाख 95000 निकासी किए जाने को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र दिया गया है।बताया गया कि अक्टूबर 2023 में उनका ₹800000 का केसीसी ऋण स्वीकृत होने तथा तत्काल ₹500000 निकासी की गई।उसके पश्चात गोविंद खेती-बाड़ी में व्यस्त हो गए तथा घोरावल यूको बैंक में नहीं गए।बीते 23 अक्टूबर 2024 को खाताधारक घोरावल यूको बैंक में 130000 जमा करने गया हुआ था।इस दौरान बैंक प्रबंधक द्वारा 7 लाख 95 हजार रुपए ऋण बकाया होने की जानकारी दी गई। इस पर किसान ने मात्र एक बार ₹500000 निकासी की बात की तथा उक्त डेट का बिल वाउचर और रिकॉर्डिंग दिखाने की मांग की।इस पर कर्मचारियों द्वारा उसे बिगड़कर बाहर कर दिया गया।भुक्त भोगी किसान द्वारा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया गया और मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की गई है।इस संबंध में यूको बैंक शाखा प्रबंधक से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल पर बात नहीं हो सकी।