यूपी अयोध्या में अब हरियाणा व गोवा भी स्टेट गेस्ट हाउस बनाएंगे। दोनों राज्यों ने भूमि देने के लिए यूपी को पत्र भेजा है। इससे पहले गुजरात, उत्तराखंड और महाराष्ट्र भी अयोध्या में भूमि ले चुके हैं।
श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में देश के अलग-अलग राज्यों द्वारा अपना स्टेट गेस्ट हाउस बनाने की चाहत बढ़ती जा रही है। हरियाणा और गोवा प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी अयोध्या में अपने राज्य का गेस्ट हाउस बनाने की इच्छा जताई है। दोनों राज्य चाहते हैं कि उनका भी एक-एक अतिथि गृह हो, जिससे उनके प्रदेशों से आने वाले अति विशिष्ट लोगों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पिछले दिनों अयोध्या विकास को लेकर हुई समीक्षा बैठक में आवास विभाग को यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री अयोध्या में होने वाले कामों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों आवास विभाग की बैठक बुलाई थी। इसमें आवास विभाग द्वारा करवाए जाने वाले कामों की एक-एक कर समीक्षा की गई। खासकर अयोध्या में बसने वाली ग्रीनफील्ड टाउनशिप के बारे में चर्चाएं हुईं। आवास विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि गोवा व हरियाणा के साथ पूर्वोत्तर राज्यों द्वारा अयोध्या में अपना राज्य भवन बनाने के लिए भूमि आवंटित किए जाने का अनुरोध किया है।
आवास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इनके साथ ही अन्य सभी इच्छुक राज्यों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर जरूरत के आधार पर भूमि आवंटित कर दी जाए। इसके साथ ही अयोध्या में चल रही परियोजनाओं के लिए जरूरत के आधार पर भूमि अधिग्रहण का काम जल्द पूरा किया जाए, जिससे वे जल्द पूरी हो सकें।
अयोध्या में आवास विकास परिषद 1407 एकड़ क्षेत्र में ग्रीनफील्ड टाउनशिप योजना की शुरुआत की है। इसके लिए अब तक 500 एकड़ भूमि पर कब्जा प्राप्त किया जा चुका है। मठ व आश्रम के लिए 13 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। इसके अलावा गुजरात, उत्तराखंड व महाराष्ट्र राज्यों के साथ ही होटल के नौ भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है।