सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जनपद के राबर्ट्सगंज स्थित डायट परिसर में परिषदीय शिक्षकों द्वारा नवाचार मेला का आयोजन किया गया।मेले में शिक्षकों एवं डायट प्रशिक्षुओं ने शैक्षिक नवाचार संबंधित टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई जिसका अधिकारियों ने अवलोकन किया।डायट प्रभारी प्राचार्य/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने मुख्य अतिथि सीडीओ जागृति अवस्थी एवं एडी बेसिक शेषबाला वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
मुख्य विकास अधिकारी एवं एडी बेसिक ने फीता काट नवाचार मेले का शुभारंभ किया।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा नवाचार मेले में प्रदर्शित टीएलएम का अवलोकन किया गया।मुख्य अतिथि सीडीओ ने संबंधित शिक्षकों से उनके प्रदर्शित टीएलएम की जानकारी भी ली और शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया।उन्होंने कहा कि इस नवाचार मेले से शिक्षण अधिगम, कौशल विकास और छात्रों को सुगमता से सीखने और टीएलएम के नवीन प्रयोग देखने को मिले।
बीएसए मुकुल आनंद पाण्डेय ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं शिक्षक के कौशलों को बढ़ाता है और कक्षा शिक्षण को रुचिकर बनाने में मदद करता हैं।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार, डायट प्रवक्ता ऋचा ओझा, कोमल साहू, पूजा सेठ, कोमल शाहू, जागृति गुप्ता, गायत्री त्रिपाठी, प्रतीक्षा सिंह, कुमारी अन्नू, बृजेश महादेव, कमलेश गुप्त, कमलेश विश्वकर्मा, अंजनी, अनिल सिंह आदि कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।संचालन डायट प्रवक्ता ऋचा ओझा व राजेश मौर्या ने किया।