रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम लगभग 3.30 बजे पुलिस ने दो युवकों को गो मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया है, दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस संबंध में समाज सेवी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग 3:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के समीप दो युवक बछड़े का मांस बेच रहे हैं।सूचना पर जब वहां पहुंचे तो दो युवक बोरिया में भरकर बछड़े का मांस बेच रहे थे।मांस बेच रहे युवक ने बताया कि उन्होंने बछड़े को सुबह हिंडालको पेट्रोल पंप के पास घायल अवस्था में पाया था और वहां से लाकर उसे काट कर बेच रहे थे, समाजसेवी विजय प्रताप सिंह ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।सूचना पर पहुंचे रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे ने मौके पर मिले दो आरोपियों वीर शाह कुरैशी उर्फ मोनू और आकाश साहनी उर्फ पिंटू निवासी रेणुकूट को गिरफ्तार कर लिया है।गोवंश के काटने की सूचना पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग थाने पर पहुंचे और आरोपियों पर पड़ी कार्रवाई की मांग की गई।विश्व हिंदू परिषद के विजय सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि गोवंश काटने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के पहुंचने पर सीओ पिपरी अमित कुमार भी थाने पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने कहा कि पिपरी पुलिस को गो मांस मिलने की सूचना मिली थी जिस संबंध में दो आरोपियों को पकड़ कर उन पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है।