Train News: असम की तरफ से गोरखपुर आ रही मिलिट्री स्पेशल के एक वैगन के चार पहिए मंगलवार रात कैंट यार्ड में ट्रैक से उतर गए। इससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम पहियों को ट्रैक पर लाने में जुटी है। देर रात 1:30 बजे तक काम जारी रहा।
कुसम्ही प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार की रात करीब 10:15 बजे असम की तरफ से मिलिट्री स्पेशल गोरखपुर के रास्ते लखनऊ की ओर जा रही थी। ट्रेन अभी कैंट यार्ड पहुंची ही थी कि इंजन से लगे पहले वैगन के चार पहिए ट्रैक से उतर गए। इससे डाउन ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और सिविल पुलिस के साथ ही आरपीएफ के जवान पहुंच गए और कोच को पटरी पर लाने का कार्य शुरू कराया।
सीपीआरओ बोले
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मिलिट्री स्पेशल के एक वैगन के चार पहिए ट्रैक उतर गए थे। इसमें किसी प्रकार से कोई क्षति या कोई हताहत नहीं हुआ है। कोच को पटरी पर लाने के कार्य में टीम जुटी है।