सोनभद्र, संवाददाता। जर्जर सड़कों को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलक्टे्रट परिसर
सोनभद्र, संवाददाता। जर्जर सड़कों को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलक्टे्रट परिसर में लेटकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर जर्जर सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग की।
इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जर्जर हालत में सड़क पड़े है। सोनभद्र में जिस तरीके से गड्डायुक्त सड़कें जनता की जान की आफत पड़ी है और मौजूदा सरकार और विधायक अधिकारी चुप है। प्रमोद यादव ने कहा की खराब सड़कों जबकि स्कूल के बच्चे, एम्बुलेंस आते जाते हैं। आए दिन घटनाएं भी हो रही हैं। समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष गीता गौर ने कहा कि सड़कें जर्जर हालत में है जबकि उसी रास्ते से जिलाधिकारी, एवं तमाम जनप्रतिनिधि आते जाते हैं। इससे आम जनमानस में काफी आक्रोश है। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि सोनभद्र में लगातार जनता को परेशान किया जा रहा है। चारों तरफ अत्यंत खराब सड़कों से जनता आजिज है, लेकिन कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। आदिवासी इलाकों में जाकर देखा जाय तो कई सड़कें जर्जर हालत में है, जबकि असलियत यह है कि सोनभद्र अति पिछड़ा इलाका दुरूह क्षेत्र है। इस मौके पर मुन्ना कुशवाहा, सुरेश अग्रहरि, राजेश यादव, शोभी बानो, लालू भारती, इकबाल अहमद, राजकुमार सोनकर, हिफाजत अली, सरोज पटेल, चंदन केसरी, गोपाल गुप्ता, हीरा कोल, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।