अनपरा के दुल्लापाथर में हाईवे पर खुला अवैध कबाड़ गोदाम स्थानीय लोगों के विरोध का कारण बना। सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर गोदाम बंद करने की मांग की। आरोप है कि संचालक, जो…
अनपरा,संवाददाता। यूपी-एमपी बार्डर के निकट अनपरा थाना क्षेत्र के दुल्लापाथर में बीते सप्ताह हाइवे पर कबाड़ गोदाम खुलने से खफा स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मिला और उन्हे ज्ञापन सौंप तत्काल अवैध कबाड़ गोदाम को बंद कराने की मांग की । भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल का आरोप था कि पूर्व में यह दुकान सीमापार मध्यप्रदेश के सिंगरौली जनपद अंतर्गत ग्राम खनहना में संचालित किया जाता था। लेकिन चोरी की घटनाओं को लेकर सिंगरौली पुलिस ने कबाड़ की दुकान को बंद करा दिया था। इसके बाद संचालक सत्यांश शेखर मिश्रा जो अनपरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और अवैध कबाड़ व ड़ीजल के कारोबार में शामिल हैं के द्वारा मिलीभगत कर अनपरा थाना क्षेत्र में दुकान गोदाम खोल दिया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुये अनपरा थाना प्रभारी को अवैध गोदाम पर तत्काल कार्रावाई की सख्त हिदायत दी। प्रतिनिधि मंडल में व्यापार मंडल के नितेश सिंह चौहान, सत्यप्रकाश सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, कुंदन जायसवाल, अफजल अहमद, शैलेष दुबे आदि मौजूद रहें।