यूपी के शामली में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी की पत्नी को मृतक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। कई बार कहने पर भी वह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था। इससे नाराज होकर पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को गोली मारी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आठ अक्टूबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के बलवा चौराहे पर कांधला के रहने वाले करीब 20 साल के अमन लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था। उसे गोली मारी गई थी। गंभीर हालत में उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया गया और हत्यारोपियों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया गया था। शनिवार को चेकिंग के दौरान दो हत्यारोपी गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पहचान अदनान और आसिफ के तौर पर हुई।
अभियुक्त अदनान ने पूछताछ में बताया कि उसने परिजनों के विरुद्ध जाकर एक युवती से लव मैरिज की थी। मृतक अमन ने उसकी पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और उसे फोन करके परेशान करता था। कई बार अमन को समझाया कि पत्नी से दूर रहे लेकिन वह नही माना। जिसके बाद अपने दोस्त आसिफ और दिलशाद अमन की हत्या करने की प्लानिंग बनाई। अदनान ने ही फोन कर अमन को बुलाया था और कार में लेकर चले।
गोली मारने से पहले भी अमन को समझाया
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में अदनान ने बताया कि गाड़ी से उतारने के बाद भी समझया कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे लेकिन वह नहीं माना इससे ताव में आकर उसने अपनी अंटी से तमंचा निकालकर अमन को गोली मार दी।