नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, एनसीएल ने विद्यालयीन छात्राओं के लिए एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ. रवि शंकर ठाकुर ने स्वच्छ जीवनशैली, महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर के मुद्दों पर जानकारी…
अनपरा,संवाददाता। नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, एनसीएल ने विद्यालयीन छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। शासकीय विद्यालय, चूरकी में एक हैल्थ टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान डॉ. रवि शंकर ठाकुर (झिंगुरदा) ने उपस्थित छात्राओं को हैल्थ और हाइजीन के लिए स्वच्छ जीवनशैली अपनाने एवं महिलाओं में होने वाले कैंसर के साथ साथ महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों के प्रति जानकारी दी। इसके अलावा उपस्थित छात्राओं के साथ सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श , मासिक धर्म स्वच्छता, पौष्टिक आहार के सेवन संबंधी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सामुदायिक विकास अधिकारी (एनएससी) शलिनी एवं सामुदायिक विकास अधिकारी (झिंगुरदा) पारुल यादव उपस्थित रहीं।