अनपरा,संवाददाता। जिला संविदा श्रमिक यूनियन सीटू के बैनर तले सोमवार को संविदा मजदूरों ने
अनपरा,संवाददाता। जिला संविदा श्रमिक यूनियन सीटू के बैनर तले सोमवार को संविदा मजदूरों ने अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य गेट पर काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों ने कहा कि मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। अनपरा डी में ऐश हैंडलिंग का काम करा रही हैं संविदा कम्पनी ने बैगर फोटो आधार कार्ड गेट पास बदल कर बनवा दिया गया सेमी स्किलड का हेल्पर का गेट पास जारी किया गया है। मांग की है कि दशहरा से पूर्व हर मजदूर का भुगतान और दिपावली पर सभी मजदूरों का बोनस भुगतान किया जाय। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल व सभा की अध्यक्षता कर रहे बिसंभर सिंह ने सम्बोधित किया। संचालन मुस्ताक अहमद ने किया अमवा लाल महतो संभुनाथ इश्वर केसरी ओमप्रकाश सिंह रमायन,बिरु , बबलू राजेन्द्र, चन्द्रीका , लौंगीं कुसमी,सीरीता, मुन्नी,किताबी चमेली,मनोज, सन्तोष,ग्रोस कुमार उदय नाथ गूप्ता,छोटू गोबिंद प्रजापति ईत्यादि लोग उपस्थित रहे।