अनपरा में, एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम ने झिंगुरदा हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में 50 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। सीएमडी ने स्वच्छता के महत्व पर जोर…
अनपरा,संवाददाता। एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम के नेतृत्व में क्षेत्र में आस्था के प्रतीक झिंगुरदा हनुमान मंदिर में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान में सीएमडी के साथ निदेशक (कार्मिक) ,मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, जेसीसी सदस्य सहित 50 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिसर की सफाई करते हुए व्यापक श्रमदान किया। इस अवसर पर सीएमडी साईराम ने स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों से दैनिक जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता देने की अपील की। स्वच्छता अभियान के इस चरण में एनसीएल का उद्देश्य स्वच्छता को जन-आंदोलन में परिवर्तित करना है, जिससे हर कर्मचारी और हितग्राही स्वच्छता के महत्व को समझे और इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाए।