म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। मरीजों की बढ़ती संख्या और रक्त की मांग को लेकर अब मैं और वह में भी ब्लड स्टोरेज यूनिट खुल जाएगा।आने वाले कुछ दिनों में ही यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।म्योरपुर में गर्भवती महिलाओं के लिए ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा है।ऐसे में यहां ब्लड की जरूरत पड़ने पर दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित होना पड़ता है।समस्या देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा शासन को रिपोर्ट भेजी गई।इस क्रम में शासन स्तर से म्योरपुर में भी ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलने के लिए हरी झंडी मिल गई है।ऐसे में यूनिट के लिए काम पूरा हो चुका है।इसी को लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।ऐसे में उनके द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यहां ब्लड स्टोरेज यूनिट जल्द ही बन सकता है।ऐसे में उन्होंने कहा कि रिपोर्ट भेजते ही जल्द यूनिट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि डिमांड के अनुसार यहां ब्लड स्टोरेज किया जाएगा।जिससे लोगों को तुरंत रक्त मिल सके।म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर पीएन सिंह ने बताया कि ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित होगी।यूनिट बनने से यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।