म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड सभागार में शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ब्लॉक सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर मंत्रणा की गई।बैठक में बड़ी संख्या में पंचायत कर्मी ग्राम प्रधान समेत तमाम लोगों मौजूद रहे।म्योरपुर विकास खंड सभागार में शनिवार को आयोजित हुई संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि बरसात के बाद तमाम तरह के रोग फैलते हैं।ऐसे में उनके नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चला कर ही उन पर नियंत्रण किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू और डायरिया यह सब जानकारी के अभाव में होने वाले रोग हैं।ऐसे में लोगों को जागरूक करके इन रोगों से बचाया जा सकता है।उन्होंने सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी हैंडपंप लाल पानी दे रहा हो उसे पीने से ग्रामीणों को रोकना होगा।इसके अलावा जहां कूड़ा और बड़ी मात्रा में स्थिर जल हो उसकी सूची बनाकर ब्लॉक स्तर पर भेजें।यूनिसेफ के अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि संचारी कार्यक्रम का मतलब ही संचार है।एक से दूसरे जगह बात फैले और लोगों को जागरुक कर रोगों से बचाया जा सकता है।कहा कि मच्छर एक बार में दो सौ अंडे देते हैं।ऐसे में उन मच्छरों को तमाम तरह से खत्म किया जा सकता है।कहा स्थिर जल को समाप्त करना होगा।ऐसे में मोबिल लेकर यदि स्थिर जल में डाल देंगे तो वह मच्छर वहां नहीं पनप पाएंगे।कहा कि डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए पूरी बांह का शर्ट पैंट पहनने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।बैठक में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, अरुण उपाध्याय, अखिलेश दुबे, रामवृक्ष, योगेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल, सीताराम, रामदयाल प्रजापति, जमुना यादव, बुद्धिनारायण गुप्ता, सफाई कर्मी छोटेलाल, कृष्ण मुरारी, अशोक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।