म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की किरबिल ग्राम पंचायत में शनिवार को आरआरसी सेंटर का उद्घाटन हुआ।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह व ग्राम प्रधान राजपति देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में आरआरसी केंद्र एवम कूड़ा गाड़ी का संचालन प्रारंभ किया गया।अब ग्राम पंचायत में कूड़ा गाड़ी के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थलों से कूड़ा का संग्रहण करके आरसी सेंटर पर भेजा जाएगा।ग्राम पंचायत में घर-घर ई रिक्शा के माध्यम से कूड़े का संग्रहण किया जाएगा।इस मौके पर साहब विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह ने कहा कि आरसी सेंटर का उद्देश्य कचरो के एत्रीकरण के साथ ही उनका सदुपयोग करना भी है।अपने घर से सूखे कूड़ा और गीले कूड़ा को अलग-अलग तरीके से निस्तारण करें।कहा अपशिष्ट प्रबंधन ग्राम पंचायत में होना सबसे जरूरी है क्योंकि अपशिष्ट से कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है।इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, अरुण उपाध्याय, राम बहादुर, अखिलेश दुबे, अरशद खान, एमडी यादव, बच्चालाल प्रजापति, बनारसी व कंसलटिंग इंजीनियर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।