सोनभद्र, संवाददाता। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज
सोनभद्र, संवाददाता। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में पेंटिंग, निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग में आंचल, निबंध में आनंद तथा भाषण में सोनाक्षी प्रथम रहीं।
कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्रा आंचल यादव प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर दो छात्राएं रचना और नव्या रहीं। तृतीय स्थान पर विक्रम को मिला। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आनंद बाबू कक्षा 10, द्वितीय स्थान श्वेता विश्वकर्मा कक्षा 10 तथा तृतीय स्थान सौम्या मौर्य कक्षा 10 की छात्रा को मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाक्षी सिंह कक्षा 12, द्वितीय स्थान अभिनव कुमार कक्षा 12 तृतीय स्थान आंचल कक्षा 12 और चतुर्थ स्थान संध्या कक्षा 11 ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता तथा कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य आरएसएम डा बृजेश कुमार सिंह रहे।
नगर के मुर्धवा क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय संत एबीआर पब्लिक स्कूल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जहां स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता और विकसित
भारत से जुड़े विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण एवं संवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में साक्षी सिंह प्रथम, आस्था यादव द्वितीय व आराध्या गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में खुशी गुप्ता प्रथम, श्री पांडेय द्वितीय व भावना कुंवर तीसरे स्थान पर रही। संवाद प्रतियोगिता में कौटिल्य हाउस के आदित्य मोदी प्रथम व आर्यभट्ट हाउस की उमरा जास्मीन दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि रामाश्रय राय, हेड मिस्ट्रेश गायत्री पांडेय, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।